Advertisement
सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह
मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगी झंडोत्तोलन औरंगाबाद नगर : जिले में 68वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा. इसको लेकर गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पंडाल, लाइट, साउंड की व्यवस्था की गयी है. यहां पर झंडोत्तोलन बिहार सरकार की पर्यटन […]
मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगी झंडोत्तोलन
औरंगाबाद नगर : जिले में 68वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा. इसको लेकर गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पंडाल, लाइट, साउंड की व्यवस्था की गयी है.
यहां पर झंडोत्तोलन बिहार सरकार की पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अनीता देवी करेंगी. इनके साथ डीएम कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश रहेंगे. इस दौरान जिले के लिए नई सौगात भी मंत्री द्वारा दी जा सकती है. झंडोत्तोलन के बाद बिहार पुलिस, स्काउट्स एंड गाइड्स, होमगार्ड जवान, एनसीसी व अन्य पुलिस जवानों द्वारा परेड किया जायेगा. विभिन्न विभागों द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी. गांधी मैदान में झंडोत्तोलन नौ बजे किया जायेगा. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. फिर 09:45 में समाहरणालय में डीएम कंवल तनुज, अनुमंडल कार्यालय पर 10 बजे एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, जिला पर्षद कार्यालय पर 10:15 बजे जिला पर्षद अध्यक्ष नीतू देवी, नगर पर्षद में 10:25 बजे अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, रेडक्रॉस में 11:05 बजे डीएम कंवल तनुज, नगर थाना में 11:20 बजे नगर थानाध्यक्ष, 11:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश झंडोत्तोलन करेंगे.
सुबह सात बजे शहर में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके बाद अनुग्रह नारायण नगर भवन में चार बजे से संध्या आठ बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावे अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement