7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर लगती हैं गाड़ियां

दाउदनगर अनुमंडल : शहर की आबादी बढ़ती जा रही है. नये-नये घर बन रहे हैं. आवागमन बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं बढ़ रही हैं. चूंकि दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय है, जिसके कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. दोपहिया वाहन या चारपहिया वाहनों से आम लोग […]

दाउदनगर अनुमंडल : शहर की आबादी बढ़ती जा रही है. नये-नये घर बन रहे हैं. आवागमन बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं बढ़ रही हैं. चूंकि दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय है, जिसके कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. दोपहिया वाहन या चारपहिया वाहनों से आम लोग दाउदनगर में बाजार करने पहुंचते हैं, लेकिन पार्किंग का अभाव होना उन्हें खलता है.
पार्किंग स्थल नहीं रहने के कारण जहां-तहां सड़क पर ही लोगों द्वारा गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं. इससे पैदल चलनेवालों के साथ-साथ आवागमन करनेवाले वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. दाउदनगर शहर के मुख्य पथ पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अवस्थित है. बैंक आनेवाले लोगों द्वारा अपनी-अपनी बाइकें बेतरतीब तरीके से सड़क के दोनों ओर खड़ी कर दी जाती हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है. लखन मोड़, चावल बाजार, बाजार चौक, बजाजा रोड ऐसे प्रमुख व्यवसायिक इलाके हैं,जहां सड़क पर ही वाहनों को लगा दिया जाता है. इसका एक मात्र कारण पार्किंग स्थल का अभाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें