27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर थोड़ी हड़बड़ी भी ले सकती है जान !

औरंगाबाद नगर : सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाल कर किया गया. रैली को डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी तक जिले में लोगों […]

औरंगाबाद नगर : सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाल कर किया गया. रैली को डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी तक जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जायेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही, रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा. भागदौड़ की जिदंगी में सभी लोग परेशान रहते हैं. यही कारण है कि जल्दीबाजी के कारण घटनाएं घट जाती हैं.
सड़क पर चलते समय हमेशा लोगों को सावधान व सतर्क रहना चाहिए. बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन का प्रयोग नहीं करें. चारपहिया वाहन पर यात्रा करने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग करना जरूरी है. ताकि, दुर्घटना होने पर भी जीवन सुरक्षित रह सके. एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दौरान पुलिस द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से चलनेवाले वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. खासकर, ओवरलोडेड वाहनों पर. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. इसके अलावे बिना हेलमेट पहने बाइक चलानेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ रविंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आमलोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे. 10 जनवरी को माइकिंग करायी जायेगी, 11 जनवरी को स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
12 जनवरी को शांति मार्च निकाला जायेगा. 13-14 जनवरी को पेंटिंग, क्विज, निबंध, नाटक प्रतियोगिता होगी व 15 जनवरी को नगर भवन में कार्यशाला के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की जायेगी. इस जागरूकता रैली में एनसीसी के कैडेट, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी के सेविका- सहायिका शामिल थे, जो हाथ में तख्ती के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे . इस दौरान डीडीसी संजीव सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गजेंद्र मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार मुकुल, सुनील कुमार सिंह, सीमा कुमारी, डीइओ यदुवंश राम, एमवीआइ रंजीत कुमार, डाॅ निरंजय कुमार आिद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें