Advertisement
देव व उमगेश्वरी सूर्य महोत्सव में शामिल होंगे प्रख्यात कलाकार
औरंगाबाद नगर : देव एवं मदनपुर प्रखंड में आयोजित होनेवाले उमगेश्वरी महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को एक प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह ने की. इस बैठक में रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह भी शामिल हुए. आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 व 25 […]
औरंगाबाद नगर : देव एवं मदनपुर प्रखंड में आयोजित होनेवाले उमगेश्वरी महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को एक प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह ने की. इस बैठक में रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह भी शामिल हुए. आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 व 25 फरवरी को मदनपुर प्रखंड के उमगा परिसर में दो दिवसीय उमगेश्वरी सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
इस महोत्सव में देश के प्रख्यात कलाकार शामिल होंगे, जिसमें एक भोजपुरी गायक भी होंगे. इसके अलावे स्थानीय कलाकारों को महोत्सव में कला बिखेरने का मौका प्रशासन द्वारा दिया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह महोत्सव दिन में आयोजित किया जायेगा.
महोत्सव का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सह पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी. इसके अलावा जिले के सभी जनप्रतिनिधि महोत्सव में शामिल होंगे. महोत्सव में किसी प्रकार कि कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर बाहर के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. आकर्षक मंच बनाये जायेंगे. लाइट एंड साउंड की व्यवस्था अच्छी रहेगी. बैठक में सर्वसम्मति पर प्रस्ताव लिया गया कि बजट बढ़ाने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. अभी मात्र 10 लाख रुपये महोत्सव के लिए आते हैं. इसे बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया जाये. ताकि, महोत्सव सही तरीके से आयोजित हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement