Advertisement
फास्ट फूड आयटम की हुई जांच
औरंगाबाद शहर : गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की कार्रवाई पर शहर में हड़कंप मच गया. ठेला, खोमचावाले या तो अपनी दुकान लेकर भागने लगे या दुकान छोड़कर कहीं छिप गये. जो पकड़े गये, उन्हें जम कर फटकार लगी और सुधरने की नसीहत दी गयी. हालांकि कई ठेला वाले ऐसे भी, जिन पर कार्रवाई […]
औरंगाबाद शहर : गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की कार्रवाई पर शहर में हड़कंप मच गया. ठेला, खोमचावाले या तो अपनी दुकान लेकर भागने लगे या दुकान छोड़कर कहीं छिप गये. जो पकड़े गये, उन्हें जम कर फटकार लगी और सुधरने की नसीहत दी गयी. हालांकि कई ठेला वाले ऐसे भी, जिन पर कार्रवाई भी हो सकती है.
फूड इंस्पेक्टर अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ पहले ओवरब्रिज पहुंचे, जैसे ही उन्होंने फास्ट फूड की दुकानों की ओर रूख किया, वैसे ही ठेला, खोमचावालों में भगदड़ मच गयी. कई लोगों को उन्होंने फटकार लगायी. इसके बाद रमेश चौक पर जांच की गयी. यहां पर लगभग एक दर्जन फास्ट फूड के ठेला दुकानों पर जांच की गयी, तो पाया गया कि जो दुकानदार पनीर व मशरूम का समान लोगों को परोसने के लिए रखे हैं, उसकी क्वालिटी बेहद ही घटिया है. सामान को तलने के लिए इस्तेमाल हो रहा तेल भी घटिया था. ठेला दुकानदार अनुज कुमार, धनंजय चौधरी, दुर्गेश साव, मुन्ना कुमार से काफी देर तक पूछताछ की गयी. चाट-चौमिन की दुकानों पर भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. फूड इंस्पेक्टर ने सभी दुकानदारों को कड़ी फटकार लगायी और स्पष्ट कहा कि एक सप्ताह के भीतर क्वालिटी बेहतर नहीं हुई, तो कड़ी कार्रवाई होगी.
इधर, फूड इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच किये गये सभी दुकानों को नोटिस जारी की जायेगी. किसी भी दुकानदार के पास फूड लाइसेंस नहीं था, यानी बिना लाइसेंस के दुकान चला रहे थे.इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. नौ दिसंबर को ‘प्रभात खबर’ ने इस मुद्दे पर खबर भी प्रकाशित की थी. इसी खबर के आधार पर फूड इंस्पेक्टर ने जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement