हर नागरिक के सहयोग से ही आगे बढ़ेगा देश : सांसद
Advertisement
नोटबंदी की घोषणा के बाद दूर नहीं हो रही खुदरा की कमी
हर नागरिक के सहयोग से ही आगे बढ़ेगा देश : सांसद सांसद ने किया इंडियन बैंक की एटीएम का उद्घाटन कहा-लेसकैश व्यवस्था से थमेगा भ्रष्टाचार औंरगाबाद नगर : सोमवार को इंडियन बैंक ने ग्राहकों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर की सब्जी मंडी में पहला एटीएम खोला. इसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह […]
सांसद ने किया इंडियन बैंक की एटीएम का उद्घाटन
कहा-लेसकैश व्यवस्था से थमेगा भ्रष्टाचार
औंरगाबाद नगर : सोमवार को इंडियन बैंक ने ग्राहकों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर की सब्जी मंडी में पहला एटीएम खोला. इसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बैंक के शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार सिन्हा व संचालन वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर की रात जो ऐतिहासिक फैसला लेने का काम किया है, उससे हर नागरिक को फायदा तो होगा ही, साथ ही देश का विकास तेजी हो होगा.
नोटबंदी के बाद विपक्षी पार्टियों व काला धन रखनेवाले लोग तरह-तरह की अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता का समर्थन मिल रहा है. नोटबंदी से भ्रष्ट जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों की चिंता बढ़ी है, जो काला धन इकट्ठा कर रखे थे. पहले जाली नोटों का प्रचलन जोरों पर था. पाकिस्तान द्वारा जाली नोट छापा जाता था. नोटबंदी से जो पैसा चलन में नहीं था, वह पैसा सिस्टम में आ गया. पहले जम्मू कश्मीर में हर रोज पत्थबाजी होती थी, लेकिन जब से नोटबंदी हुई है, तब से पत्थरबाजी नहीं हुई. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे निर्वहन कर रहे हैं. देश की आबादी एक अरब 30 करोड़ है, जिनमें मात्र 2 करोड़ 84 लाख लोग ही टैक्स देते हैं. इससे चार लाख 20 हजार करोड़ से चार लाख 80 हजार करोड़ रुपये की आमदनी सरकार को होती है. इसी पैसे से बम, बारूद, गोला, हथियार खरीदा जाता है और साथ ही, इसी पैसे से अन्य देशों के विकास कार्य होते हैं. जब तक हर नागरिक का योगदान नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा. नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत अर्थव्यवस्था में चीन से भी आगे जाये. कैशलेस नंही हो सकता, लैसकैश हो सकता है. कैशलेस किसी देश में लागू नहीं है. जबकि, लैसकैश के तहत कार्य होते हैं. व्यवस्था में जब बदलाव होता है, तो शुरू में परेशानी होती है, लेकिन बाद में सभी परेशानी दूर हो जाती है. इस मौके पर समाजसेवी सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, सतीश कुमार सनेही, आकाश कुमार, रघुवीर प्रसाद गुप्ता, महेंद्र प्रसाद जैन, कमलेश सिंह, संजीव सिंह, भोला सिंह, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, पूजा कुमारी, रोजी कुमारी, मुकेश गुप्ता , जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement