11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव में औरंगाबाद का रहा जलवा

वैशाली में आठ से 10 दिसंबर तक चले उत्सव में जिले के 70 कलाकारों ने लिया हिस्सा कई विधाओं में अव्वल रहे जिले के प्रतिभागी औरंगाबाद सदर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव वैशाली में औरंगाबाद के कलाकारों ने अपने दमदार प्रस्तुति देकर दर्शक एवं ज्यूरी का […]

वैशाली में आठ से 10 दिसंबर तक चले उत्सव में जिले के 70 कलाकारों ने लिया हिस्सा
कई विधाओं में अव्वल रहे जिले के प्रतिभागी
औरंगाबाद सदर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव वैशाली में औरंगाबाद के कलाकारों ने अपने दमदार प्रस्तुति देकर दर्शक एवं ज्यूरी का दिल जीतने का काम किया है.
आठ से दस दिसंबर तक आयोजित इस महोत्सव में औरंगाबाद से 70 कलाकारों ने भाग लिया व विभिन्न विधाओ में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी. इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य, समूह गान, शास्त्रीय वादन, लोक नृत्य, हारमोनियम वादन, चित्रकला, गिटार, एकांकी आदि प्रतियोगिता में कलाकार शामिल हुए. जिसमें औरंगाबाद जिले के कलाकारों ने लगभग आधे दर्जन पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया. युवा महोत्सव में अभिषेक कुमार मिश्रा को तबला वादन के लिए तृतीय स्थान, आस्था सिन्हा को शास्त्रीय गायन के लिए तृतीय, आशुतोष कुमार को शास्त्रीय नृत्य में तृतीय, गौतम कुमार हारमोनियम वादन में द्वितीय, शुभम गौतम गिटार में तृतीय, सान्याल कुमार छाया चित्र में तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.
इस महोत्सव में शहर के कपिलदेव संगीत महाविद्यालय, दानिका सांस्कृतिक संस्थान व बंदिश ग्रुप ने हिस्सा लिया था. कलाकारों की इस जीत पर उप विकास आयुक्त संजीव सिंह, वरीय उप समाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान, नजारत उप समाहर्ता सुनील कुमार सिंह, डाॅ निरंजय कुमार, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, मो इकबाल सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें