औरंगाबाद : न्यायालय परिसर औरंगाबाद में गंदगी फैलानेवालों को जुर्माना देना पड़ सकता है. जिला न्यायाधीश बलराम दुबे द्वारा इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को उन्होंने कोर्ट परिसर में शौचालय का निरीक्षण किया. शौचालय के बाहर चारों ओर मल-मूत्र त्याग करते देख वे भड़के और कहा कि शौचालय के बाहर कहीं परिसर में ऐसा करनेवालों से जुर्माना लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए परिसर में लाखों की लागत से शौचालय का निर्माण कराया गया है.
इसके बाद भी लोग उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं. लोगों द्वारा ऐसा करने से बदबू बढ़ती जा रही है और कार्य करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कर्मियों को सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि शौचालय के बगल में जहां लोग गंदगी फैला रहे हैं, उसकी बैरिकेडिंग कराएं. जुर्माना से संबंधित निर्देश कागज पर लिखवा कर दीवार पर चिपकाने की बात भी उन्होंने कही. इसके साथ हीं प्रतिदिन शौचालय भी सफाई कराने का निर्देश भी कर्मियों को दिया. न्यायाधीश के निर्देश के बाद से इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि पिछले माह ही लाखों रुपये की लागत से यहां शौचालय का निर्माण कराया गया है.