औरंगाबाद शहर : मंगलवार की शाम एनएच दो पर रायपुरा गांव के समीप एक ट्रक और जाइलो वाहन के बीच हुई टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित चार बाराती जख्मी हो गये. सभी भभुआ के चकबंदी रोड के रहने वाले हैं. पता चला कि शुभम कुमार अपने दुल्हन व अन्य बरातियों को लेकर टाटा से भभुआ के लिये जाइलो वाहन से लौट रहा था. रायपुरा मोड के समीप कुहासे के कारण पीछे से आ रही एक ट्रक ने जाइलो को चपेट में ले लिया. इस घटना में दुल्हा शुभम सिंह,
Advertisement
दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चार जख्मी
औरंगाबाद शहर : मंगलवार की शाम एनएच दो पर रायपुरा गांव के समीप एक ट्रक और जाइलो वाहन के बीच हुई टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित चार बाराती जख्मी हो गये. सभी भभुआ के चकबंदी रोड के रहने वाले हैं. पता चला कि शुभम कुमार अपने दुल्हन व अन्य बरातियों को लेकर टाटा से भभुआ के […]
बराती विष्णु शंकर, ज्योति सिन्हा जख्मी हुये हैं. हालांकि दुल्हन नेहा को भी मामूली चोट आयी है. कुछ लोगों के सहयोग से सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. चिकित्सकों की मानें तो शुभम को गहरे जख्म लगे हैं.
कुहासे के दौरान एक बोलेरो वाहन की चपेट में आकर दो छात्रा व सग्गी बहन सिंपी कुमारी और चंद्रावती कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इन दोनो के पिता व सरडिहा खुर्द निवासी सुरेन्द्र राम ने बताया कि दोनों औरंगाबाद आने के लिए घेउरा मोड़ के समीप खड़े थे, इसी बीच हादसा हुआ. घटना की सूचना अंबा पुलिस को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement