10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर से शुरू करें धान की खरीदारी

ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधवार को व्यापार मंडल कार्यालय में पैक्सों की एक बैठक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमरनाथ कपूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड की सभी 20 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे. उन्होंने वर्ष 2016-17 का धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्सों को कई तरह की जानकारी दी. जानकारी देते हुए सहकारिता […]

ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधवार को व्यापार मंडल कार्यालय में पैक्सों की एक बैठक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमरनाथ कपूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड की सभी 20 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे. उन्होंने वर्ष 2016-17 का धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्सों को कई तरह की जानकारी दी. जानकारी देते हुए सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्षों को बताया कि किसानों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराने व निर्धारित समय पर धान की खरीदारी करना सुनिश्चित करें. यदि किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो उनके धान की खरीदारी नहीं होगी. जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य कोटि का धान 1470 रुपये प्रति क्विंटल व ए ग्रेड धान की खरीदारी 1510 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाने का लक्ष्य रखा गया है.
धान की खरीदारी 15 नवंबर से शुरू करने का निर्देश पैक्सों को सहकारिता पदाधिकारी ने दिया. इधर, विभिन्न पैक्सों ने सहकारिता पदाधिकारी को अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी. उपस्थित पैक्सों को पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जो दिशानिर्देश मिला है, उसके अनुसार धान की खरीदारी करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रघुवंश सिंह, रामप्रवेश सिंह, सत्येंद्र कुमार, राजू सिंह, महुआंव पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, प्रतिनिधि राकेश कुमार, सुबोस सिंह, जितेंद्र यादव, रंजन कुमार, बिंदा सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें