Advertisement
धान खरीद में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीडी
औरंगाबाद : बुधवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में धान अधिप्राप्ति को लेकर उप निदेशक (डीडी) न्यायिक धर्मदास प्रसाद ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपनिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ने 15 नवंबर से किसानों से धान खरीदने के लिए तिथि निर्धारित कर दी है, लेकिन […]
औरंगाबाद : बुधवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में धान अधिप्राप्ति को लेकर उप निदेशक (डीडी) न्यायिक धर्मदास प्रसाद ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपनिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ने 15 नवंबर से किसानों से धान खरीदने के लिए तिथि निर्धारित कर दी है, लेकिन अभी धान संभवत: तैयार नहीं हुआ है.
लेकिन अभी से ही सभी पदाधिकारी अपने-अपने पैक्सों में धान अधिप्राप्ति करने की तैयारी पूर्ण करें और क्रय केंद्र खोलना सुनिश्चित करें. ताकि, किसानों का धान सही समय पर लिया जा सके. धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
सरकार का जो लक्ष्य निर्धारित है, उसे हर हाल में पूरा करना है. किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदना है. किसी प्रकार की सूचना मिली कि किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है, बिचौलिये हावी हैं, तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. दोषी बिचौलिये पर कार्रवाई तो होगी हीं, संबंधित पदाधिकारी भी नही बख्शे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement