27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक प्रतिस्पर्धा में दिखी कलाकारों की प्रतिभा

लुप्त हाेती परंपरा को बचाने का लिया संकल्प हसपुरा : प्रखंड के डुमरा ग्राम में छठ पूजा समिति के तत्वावधान में लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजय मंडल व उप प्रमुख अनिल आर्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह का संचालन विश्वंभर गुप्ता ने किया. श्री […]

लुप्त हाेती परंपरा को बचाने का लिया संकल्प
हसपुरा : प्रखंड के डुमरा ग्राम में छठ पूजा समिति के तत्वावधान में लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजय मंडल व उप प्रमुख अनिल आर्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह का संचालन विश्वंभर गुप्ता ने किया. श्री मंडल ने कहा कि आज जहां नाटकों की कला लुप्त होती जा रही है, वहां समिति का ऐसा आयोजन सराहनीय पहल है. नाटक की प्रस्तुति से लोगों के बीच जागृति पैदा की जाती है.
नाटक प्रतियोगिता में जन नाट्य मंच कोइलवां और च्यवनाश्रम नाट्य कला परिषद् देवकुंड के कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें नाट्य कलाकारों ने बापू तोहरा देश में व हिंदुस्तान जिंदाबाद का सफल मंचन किया. नाटक का सफल प्रस्तुति से दर्शकों का मन कलाकारों ने मोहा, जिसमें जन नाट्य मंच को प्रथम व च्यवनाश्रम नाट्य कला मंच को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार से सम्मानित करते हुए पूर्व मुखिया रंजीव रंजन उर्फ नन्हका बाबू ने कहा कि कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं.
नाटक के कलाकारों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ओम प्रकाश विश्वकर्मा सहित गुड्डु जी, सत्येंद्र कुमार, सुशील कुमार, दीपू कुमार, पप्पू कुमार की भूमिका पर भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडली में प्रो अलखदेव प्रसाद अचल और डाॅ राजेश कुमार विचारक थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष चंदेश्वर सिंह, अरविंद शर्मा, पूर्व सरपंच कृष्णा यादव, मनोरंजन कुमार, सुभाषचंद्र पांडेय की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें