21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध खत्म करने के लिए मांगा पब्लिक का सहयोग

गांधीनगर मुहल्ले में हुआ पुलिस-जनता समन्वय सह सुरक्षा समिति का गठन नगर थाने की पुिलस ने बुलायी थी बैठक औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में हाल के दिनों में हुई चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर अब पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी सजग होने का प्रयास कर रहे हैं. वैसे […]

गांधीनगर मुहल्ले में हुआ पुलिस-जनता समन्वय सह सुरक्षा समिति का गठन
नगर थाने की पुिलस ने बुलायी थी बैठक
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में हाल के दिनों में हुई चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर अब पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी सजग होने का प्रयास कर रहे हैं. वैसे नगर थाना पुलिस ने शहर से अपराध के खात्मे को लेकर जनता के सहयोग के साथ एक नई पहल की शुरुआत बुधवार से कर दी. नगर थाने की पुलिस ने गांधीनगर मुहल्ले के लोगों के साथ बैठक कर पुलिस-जनता समन्वय सह सुरक्षा समिति का गठन किया.
इस समिति का काम मुहल्ले के छोटे-मोटे अपराध, शराबखोरी, जुआबाजी, चोरी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों का निगरानी करना होगा. समिति के सदस्यों द्वारा ऐसी किसी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जायेगी, ताकि पुलिस अपराध को रोकने में कामयाब हो सके. जनता को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि इस समिति में संरक्षक मंडल सदस्य होंगे और उनके अंदर में मार्गदर्शक टीम होगी. इन सबों द्वारा 50 सदस्यीय टीम गठित की जायेगी, जिनका कार्य मुहल्ले के संदिग्ध गतिविधियों पर होगी.
उन्होंने कहा कि इस समिति के सहयोग के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी. साथ ही, समिति भी मुहल्ले में की जा रही पुलिस की गतिविधि पर निगरानी रखेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहल्ले का कोई भी सदस्य यदि अपना घर छोड़कर कहीं जाता है, तो इसकी सूचना समिति के अध्यक्ष को देनी होगी. समिति के अध्यक्ष द्वारा उनकी सूचना पर अमल करते हुए थाना को बताया जायेगा और थाना संबंधित घरों पर अपनी निगाह रखेगी, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य मुहल्लों में भी ऐसी ही टीम गठित की जायेगी और इसे कई सेक्टरों में बांटा जायेगा. समिति का काम मुहल्ले के छोटे-मोटे आपसी विवादों को आपसी सामंजस्य से हल कराना होगा. पुलिस इस मामले में भरपूर सहयोग करेगी.
बैठक में बनाये गये मार्गदर्शन मंडल में राजद नेत्री कुमारी गोदावरी, प्रवीण सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल चौरिसया, विनय सिंह, शंकर यादव, नरेंद्र प्रसाद घोष, सूर्यभान सिंह, अनिल सिंह, नवीन सिंह और विनोद सिंह शामिल हैं. मार्गदर्शन टीम के द्वारा समिति का विस्तार किया जायेगा और यह समिति आज से ही अपने प्रभाव में आ जायेगी. इस अवसर पर राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ रमेश यादव, युवा नेता उदय उज्ज्वल, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें