दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में चारों प्रखंडों से आये सभी समुदायों के लोगों ने भी भाग लिया. सर्वसम्मति से 11 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन किये जाने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध जारी रहेगा. डीजे के बजाने के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उसे जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मुहर्रम कमेटी के लोग मिट्टी लाने के लिए सिर्फ पांच आदमी जायेंगे. वे जब भी जायेंगे, तो पुलिस को सूचना देनी होगी. गोह में पांच विद्युत खंभों के जर्जर तारों को बदलने की भी मांग की गयी है. सभी प्रखंडों के पंडाल मूर्ति विसर्जन के लाइसेंस लेने की समीक्षा भी की गयी. मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से मिट्टी लाने की तारीख की जानकारी प्राप्त की गयी.
इस मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, आरक्षी निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, बीडीओ अशोक प्रसाद, ओबरा बीडीओ कुमार शैलेंद्र, हसपुरा बीडीओ वेदप्रकाश, गोह बीडीओ के अलावे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार व गोह थानाध्यक्ष, हसपुरा प्रखंड प्रमुख संजय मंडल, विजय अकेला, अश्विनी तिवारी, मुन्ना अजीज, अरुण कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.