19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सरकार संभाले पूरे परिवार की जिम्मेवारी”

औरंगाबाद शहर : मेरे पापा ईमानदार छवि के थे और उनकी बहादुरी को औरंगाबाद से गया तक के लोग जानते थे. पापा की मैं बेटी, नहीं बेटा था. उनका सपना था कि मैं आइएएस बनूं और उसी सपने को पूरा करने के लिये मैं दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन मेरे परिवार पर अचानक […]

औरंगाबाद शहर : मेरे पापा ईमानदार छवि के थे और उनकी बहादुरी को औरंगाबाद से गया तक के लोग जानते थे. पापा की मैं बेटी, नहीं बेटा था. उनका सपना था कि मैं आइएएस बनूं और उसी सपने को पूरा करने के लिये मैं दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन मेरे परिवार पर अचानक बिजली कड़की है. मेरे पापा फर्ज की हिफाजत करते शहीद हो गये.
अब उनकी लाडली बेटी, पत्नी और पूरे परिवार को कौन संभालेगा, हमारा कैरियर खराब हो सकता है. इतना कहते ही कोठी थानाध्यक्ष रहे औरंगाबाद के अलीनगर निवासी कयामुद्दीन अंसारी की बेटी अलीशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के समक्ष फफक पड़ी. श्री चौधरी इस परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे. मो कयामुद्दीन की दूसरी बेटी सानिया का भी हाल यही था. सानिया ने कहा उदय अंकल, पापा के हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. आज हमारा परिवार संकट में है. जिसके ऊपर परिवार की सारी जिम्मेवारी व जवाबदेही थी, आज वे ही नहीं रहे. मेरी मम्मी, बहन, भाई व अन्य परिजनों का हाल बुरा हो गया है.
हम दो बहनों और भाई की पढ़ाई की जिम्मेवारी कौन निभायेगा. यहां बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी बुधवार की दोपहर शहीद थानाध्यक्ष के अलीनगर घर पर पहुंचे और परिजनों से मिल कर सांत्वना दी व हरसंभव सहायता देने की बात कही. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कयामुद्दीन अंसारी ईमानदार व्यक्ति थे. वे सभी को साथ लेकर चलते थे. मेरा संबंध उनसे बहुत गहरा था. घटना से दो दिन पहले उनसे बात हुई थी. कयामुद्दीन के हत्यारे जल्द पकड़े जायेंगे. उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें