10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कब!

औरंगाबाद(नगर) : औरंगाबाद जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक झोला छाप चिकित्सकों का साम्राज्य कायम है. लगातार झोलाछाप चिकित्सकों के चंगुल में फंस कर भोले भाले मरीजों की जान जा रही है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है. अब लोगों के मुंह से […]

औरंगाबाद(नगर) : औरंगाबाद जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक झोला छाप चिकित्सकों का साम्राज्य कायम है. लगातार झोलाछाप चिकित्सकों के चंगुल में फंस कर भोले भाले मरीजों की जान जा रही है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है.

अब लोगों के मुंह से यह निकलने लगा है कि आखिर कब झोलाछाप चिकित्सकों पर प्रशासन की कार्रवाई होगी. बताते चले कि जिला मुख्यालय में एक दर्जन से ऊपर नन डिग्रीधारी लोग क्लिनिक खोल कर अस्पताल चला रहे है और भोले भाले मरीजों का शोषण कर रहे है. दो वर्ष पूर्व शहर के मदरसा रोड स्थित नव जीवन क्लिनिक में रायपुरा गांव की एक महिला की मौत हुई थी. मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया था. प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात भी कही थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.

कुछ दिनों बाद अपोलो क्लिनिक में शहर के ही एक महिला का पेशाब की थैली काट दिया गया. इसके बाद जम कर हंगामा हुआ. शहर के महराजगंज रोड स्थित बुद्धा क्लिनिक में एक महिला की मौत हुई.

मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. प्रशासन के लोग कार्रवाई करने की बात कही. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना के कुछ ही दिन बाद मदनपुर स्थित धनवंतरी क्लिनिक में एक महिला की मौत हुई. मौत के बाद हंगामा हुआ. चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी हुई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं. इसी तरह रफीगंज,हसपुरा, ओबरा, नवीनगर, देव में भी आधे दर्जन महिलाओं की जान नन डिग्रीधारी चिकित्सकों के चपेट में आने के कारण हुई.

इस संबंध में जब सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती से पूछा जाता है तो इनका एक ही जवाब मिलता है, कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है. लेकिन एक भी लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई और न ही क्लिनिक पर छापामारी की गयी. यदि सिविल सजर्न जांच करे तो एक दो नहीं बल्कि दर्जनों अवैध क्लिनिक को बंद कराते हुए क्लिनिक चलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें