Advertisement
12 हजार लोगों के सामने रोटी का संकट
दाउदनगर (अनुमंडल). सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों को नौ महीना से पेंशन नहीं मिला है. पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों को यह उम्मीद रहती है कि सरकार द्वारा पेंशन दिये जाने से कम से कम उनकी रोजमर्रा की कुछ जरूरतें पूरी होंगी. यह पेंशन भी कई वर्षो से नियमित नहीं मिल पा रही थी. राष्ट्रीय […]
दाउदनगर (अनुमंडल). सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों को नौ महीना से पेंशन नहीं मिला है. पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों को यह उम्मीद रहती है कि सरकार द्वारा पेंशन दिये जाने से कम से कम उनकी रोजमर्रा की कुछ जरूरतें पूरी होंगी. यह पेंशन भी कई वर्षो से नियमित नहीं मिल पा रही थी. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन लाभुकों को चार सौ रुपये, 80 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन 5 सौ रुपये, विधवा पेंशन लाभुकों को चार सौ रुपये और नि:शक्तता पेंशनधारियों को पांच सौ रूपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि मिलती है.
अप्रैल 2016 में जुलाई 2015 से नवम्बर 2015 तक का पांच महीने का पेंशन एक मुश्त बांटी गयी थी. मार्च महीने से पेंशनधारियों के खाते में पेंशन राशि भेजने की चर्चा उठी. इसके लिए बजाप्ता पेंशन लाभुकों से उनके बैंक खात नंबर की मांग की गयी. इससे पहले शिविर लगाकर पेंशन बांटी जाती था. दिसंबर 2015 से अब तक की पेंशन लाभुकों को अब तक नहीं मिल पायी है और न ही कोई सरकारी पदाधिकारी या कर्मचारी यह बताने की स्थिति में हैं, कि कब तक पेंशन राशि बांटी जायेगी.
12 हजार 50 लाभुक हैं दाउदनगर प्रखंड में : प्रखंड कार्यालय में मिली जानकारी के अनुसार दाउदनगर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों की संख्या 12 हजार 50 है. इनमें अब तक 8774 यानी 72.81 प्रतिशत का खाता नंबर जमा हो चुका है. दाउदनगर शहरी क्षेत्र में 2244 लाभुकों में से 1328 यानी 59 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों के 9806 लाभुकों में से 7476 यानी 75 प्रतिशत लाभुकों का खाता नंबर आइएफएससी कोड सहित डाटा इंट्री हो चुका है.
बचे लाभुकों से नहीं मिल रहा खाता नंबर : बीडीओ अशोक प्रसाद का कहना है कि अब शेष बचे पेंशनधारियों द्वारा न के बराबर खाता नंबर जमा किया जा रहा है. इसके कई मायने लगाये जा सकते हैं या तो लाभुक को रुचि नहीं हैं या लाभुक की मौत हो चुकी है, या फिर कुछ लाभुक बाहर चले गये हैं.
कुछ ऐसे भी लाभुक हैं जिनका किसी कारणवश या शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण बैंक में खाता नहीं खुल पाया है. कुछ लाभुक ऐसे भी हैं, जो दूसरे स्थान के थे. ऐसे करीब चार सौ नाम डिलीट करने के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में भेजा गया है. शेष बचे 3276 लाभुकों का खाता नंबर जमा कराना एक चुनौती भरा कार्य साबित हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement