प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर छात्र-छात्रओं ने किया प्रदर्शन
औरंगाबाद (नगर) : कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्रओं को दिये जा रहे 10 हजार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को दाउदनगर व हसपुरा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. गुस्से में छात्रों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान छात्र नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, रीतिका कुमार, मुसरत नाज, तरन्नुम परवीन, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रवेज जफर, बृजेश कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रोत्साहन राशि लेने के लिए औरंगाबाद के कल्याण विभाग में आ रहे है. लेकिन प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
यही नहीं जिनके द्वारा राशि बांटी जा रही है उनके द्वारा हमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जाता है. छात्र-छात्रओं द्वारा किये जा रहे हंगामे को देखते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण आर्य पहुंचे व प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्रओं को शांत कराया. साथ ही प्रोत्साहन राशि देने की बात कही, तब जाकर छात्र शांत हुए. बताते चले कि पिछले चार दिनों से कल्याण विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि का वितरण समाहरणालय में कैंप लगा कर किया जा रहा है. इसमें पूरे जिले के छात्र प्रोत्साहन राशि लेने के लिए पहुंच रहे है. इस दौरान छात्रों द्वारा हंगामा भी किया जा रहा है.