11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु लदे पांच वाहन जब्त, छह हिरासत में

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के सनथुआ और प्रीतमपुर के समीप पशुओं को तस्करी के माध्यम से ले जा रहे लोगों पर गो रक्षकों व स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. पहले तो उनकी जमकर पिटाई की और फिर पशुओं से भरे वाहन के साथ पकड़े गये लोगों को बारुण पुलिस के हवाले कर दिया. भारतीय […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के सनथुआ और प्रीतमपुर के समीप पशुओं को तस्करी के माध्यम से ले जा रहे लोगों पर गो रक्षकों व स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. पहले तो उनकी जमकर पिटाई की और फिर पशुओं से भरे वाहन के साथ पकड़े गये लोगों को बारुण पुलिस के हवाले कर दिया.
भारतीय गोरक्षा संगठन और पशु क्रूरता निवारण समिति के कार्यकर्ताओं को कुछ लोगों ने सूचना दी कि सनथुआ और प्रीतमपुर के रास्ते पिकअप वैन से पशुओं को बूचड़खाना भेजने के लिये तस्करी की जा रही है. सनथुआ के समीप तीन पिकअप वैन को स्थानीय लोगों ने जीटी रोड के पहले ही पकड़ लिया. उस पर दो-दो लोग सवार थे.
छह से सात गाय व बछड़ा वाहन पर लदे थे. पहले तो सनथुआ के पास स्थानीय लोगों ने सभी वाहनों को रोककर पूछताछ शुरू की, फिर गोरक्षक दल के लोगों के पहुंचते ही पिकअप पर सवार लोगों पर हमला बोल दिया. प्रीतमपुर के पास भी गोकुल सेना के प्रवक्ता बबलू सिंह के सहयोग से स्थानीय लोगों ने मिश्रिर कर्मा से मवेशी लेकर आ रहे दो वाहनों को पकड़ लिया. इतने देर में सनथुआ से भी लोग पहुंच गये और वाहन चालकों और उसमें बैठे लोगों को जमकर पीटा. पकड़े गये लोगों से उठक-बैठक भी करायी गयी. इतने में समाजसेवी विवेक सिंह, छात्र नेता जितू जैक भी पहुंच गये और लोगों को किसी तरह शांत कराया.
सूचना मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर सभी तस्करों को थाने ले गयी. पशु लदे पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. भारतीय गो रक्षा संगठन के सचिव शशांक शेखर, विकास कुमार, पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य पवन सिंह ने बताया कि पशुओं की तस्करी पर हमारे संगठनों की नजर है.
किसी भी हाल में गो माता की तस्करी नहीं होने देंगे. ग्रामीण इलाकों से पशुओं को तस्करी के माध्यम से बड़े-बड़े शहरों के बूचड़खानाें में भेजा जा रहा है. बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचंद शेखर ने पकड़े गये लोगों पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल हिरासत में लिये गये छह लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें