Advertisement
हसपुरा में डायरिया से बच्ची की मौत, आधा दर्जन आक्रांत
नौ साल के अमित की हालत गंभीर नरसंद में कैंप लगा किया जा रही पीड़ितों का इलाज रेफरल अस्पताल में है डॉक्टरों की कमी हसपुरा : महुली व नरसंद गांव में कई लोग डायरिया के चपेट में आ गये हैं. नरसंद गांव के राकेश साव उर्फ दारा की तीन साल की बेटी रचना कुमारी की […]
नौ साल के अमित की हालत गंभीर
नरसंद में कैंप लगा किया जा रही पीड़ितों का इलाज
रेफरल अस्पताल में है डॉक्टरों की कमी
हसपुरा : महुली व नरसंद गांव में कई लोग डायरिया के चपेट में आ गये हैं. नरसंद गांव के राकेश साव उर्फ दारा की तीन साल की बेटी रचना कुमारी की मौत सोमवार की अहले सुबह हो गयी. उसका इलाज गांव में ही कराया गया था. वहीं, दूसरी ओर महुली गांव में भी आधा दर्जन लोग डायरिया से ग्रसित हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल, हसपुरा में चल रहा है, जबकि नरसंद गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मीना राय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी कैंप लगा कर पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं. मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर की कमी का खामियाजा झेलनी पड़ रही है. डायरिया से ग्रसित महुली गांव के अमित कुमार (नौ साल) की हालत गंभीर बनी है. जबकि, अनुष्का कुमारी (चार साल), रिंकु कुमारी (पांच साल), शोभा देवी (28 साल) व आकांक्षा कुमारी (10 साल) की स्थिति सामान्य है.
वहीं, नरसंद गांव के कैंप में रविकिशन (छह साल), रिंकी कुमारी (12 साल), सलोनी कुमारी (सात साल), मीना कुमारी (15 साल), श्रीकांत ठाकुर (60 साल) व सोनी कुमारी (चार साल) का इलाज चल रहा है. इन सभी की भी स्थिति सामान्य है. डायरिया की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख संजय मंडल ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को त्वरित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद विभाग हरकत में आया दोनों गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर चिकित्सा टीम गांवों में भेजी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement