10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद (ग्रामीण) : रु पूर्णिमा का पर्व पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. शहर के कई स्थानों व शिक्षण संस्थानों में गुरु पूजन किया गया. गुरु पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना की भीड़ देखी गयी. पवित्र नदियों में स्नान कर लोगों ने अपने-अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : रु पूर्णिमा का पर्व पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. शहर के कई स्थानों व शिक्षण संस्थानों में गुरु पूजन किया गया. गुरु पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना की भीड़ देखी गयी. पवित्र नदियों में स्नान कर लोगों ने अपने-अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया.

जगह-जगह भंडारा का आयोजन भी हुआ. दानिक सांस्कृतिक संस्थान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संस्थान के निदेशक डाॅ रवींद्र कुमार, इनके पिता यमुना राम, गुरु देवबली जी महाराज, रामानुज द्विवेदी को एसडीओ ने इस पर बधाई दी. ये सभी लोग संगीत के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिये सम्मानित हुए.

साई मंदिर के प्रांगण में भोजपुरी गायक टिंकु टाइगर ने अपने भक्ति गीतों से उपस्थित लोगों को झुमाया. पंकज पाल,राघवेंद्र कुमार, खुशबू,आस्था ने भी अपने गीतों से लोगों को झूमने का आनंद दिया. सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महर्षि वेद व्यास की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा पुष्पार्चन किया गया. विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने गुरु की महिमा का बखान किया. मंच का संचालन आचार्य राकेश पांडेय ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु प्रकाश दिखाने वाले है. गुरु के प्रति पूर्ण विश्वास से सब कुछ पाया जा सकता है.

करेंट लगने से दो गायों की मौत
अकोढ़ीगोला. क्षेत्र के छपरा गणपत टोला के बधार में 11 हजार वोल्ट की बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस कर दो गायों की मौत हो गयी. गाय रंगनाथ सिंह की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, दोनों गाय गांव के बाधार में घास चर रही थी. खेत के ऊपर से गुजर रहे हाइ टेंशन का तार टूट कर गायों पर गिर गयी. जिससे दो गायों की मौत हो गयी. सीओ विकास कुमार ने बताया कि पशुपालकों को प्रावधानों के अनुरूप सरकारी सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें