Advertisement
शहर में पकड़ी गयी शराब की बड़ी खेप, धंधेबाज फरार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सोमवार की सुबह शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार चल रहा अभियान उस समय सफल होता दिखा, जब जसोइया मोड़ से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब से भरे एक कार को पुलिस ने जब्त किया. हालांकि, कार में बैठे दो कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. लेकिन, गाड़ी से […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सोमवार की सुबह शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार चल रहा अभियान उस समय सफल होता दिखा, जब जसोइया मोड़ से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब से भरे एक कार को पुलिस ने जब्त किया. हालांकि, कार में बैठे दो कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. लेकिन, गाड़ी से बरामद कुछ कागजात के आधार पर वाहन मालिक का पता स्पष्ट हुआ है.
नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि जांच अभियान के दौरान एक आल्टो कार बीआर 0ए एन-9355 को पुलिस ने जब्त किया. पुलिस को देख कर कारोबारी वाहन छोड़ कर फरार हो गये. वाहन से झारखंड उत्पाद के 200 एमएल का 1200 देशी शराब के पाउच व अंगरेजी शराब की 183 बोतलें बरामद की गयी हैं. वाहन से कुछ कागजात मिले है, जिसके आधार पर पता चला है कि वाहन मालिक का नाम तेजप्रताप सिंह है. वह केसरीनगर-राजीवनगर, पटना का रहने वाला है. वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
इधर, पता चला कि झारखंड से कुटुंबा के रास्ते शराब से भरी कार सासाराम की ओर जा रही थी. जसोइया मोड़ के पास वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को देख कर कार चालक व उसमें बैठा एक कारोबारी कार छोड़ कर फरार हो गया. गौरतलब है कि झारखंड से औरंगाबाद के रास्ते सासाराम व अन्य जगहों पर शराब की सप्लाइ हो रही है. यही कारण है कि प्रतिदिन दो-चार कारोबारी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement