17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नक्सली सहित 68 लोग गिरफ्तार

शराब की बिक्री व सेवन करने वालों के िखलाफ 11 स्थानों पर की गयी छापेमारी औरंगाबाद (नगर) : जिले में पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर शराब बिक्री व सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध 11 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस क्रम में नवीनगर पुलिस ने रामरेखा पासवान निवासी कोइरीडीह, गोपाल पासवान ,राजेंद्र […]

शराब की बिक्री व सेवन करने वालों के िखलाफ 11 स्थानों पर की गयी छापेमारी

औरंगाबाद (नगर) : जिले में पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर शराब बिक्री व सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध 11 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस क्रम में नवीनगर पुलिस ने रामरेखा पासवान निवासी कोइरीडीह, गोपाल पासवान ,राजेंद्र राम निवासी बाघा डाबर, थाना नवीनगर को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों ने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसके आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आरोपितों व वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी.
इस दौरान कुल 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 38 अजमानतीय, आठ जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया. साथ ही साथ एक दर्जन वाहन को जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मारपीट के आरोपित गोलडी सिंह, विकास कुमार,अरविंद सिंह, इंदल सिंह, युगेश सिंह, अवधेश सिंह निवासी चैन बिगहा को गिरफ्तार किया गया. नगर थाना की पुलिस ने मारपीट के आरोपित मिंटू कुमार निवासीगंज मुहल्ला को गिरफ्तार किया गया.
बारुण थाना की पुलिस ने देवनंदन यादव निवासी जम्हरिया थाना धमौल, जिला नवादा को गिरफ्तार किया जो ट्रक चालक है. खुदवा थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपित चुनु शर्मा निवासी कलेन को गिरफ्तार किया. हसपुरा थाना की पुलिस ने दहेज अधिनियम के आरोपित सुनील कुमार पटेल, निवासी सलेमपुर को गिरफ्तार किया.
दाउदनगर पुलिस ने मारपीट के आरोपित रामविलास सिंह, निवासी इमामगंज, रवि कुमार, रोहित कुमार निवासी वार्ड नंबर 21 ,दीपक कुमार निवासी मल्लाह टोली को गिरफ्तार किया. गोह थाना की पुलिस ने नक्सली दिनेश चंद्रवंशी, निवासी खैरा को गिरफ्तार किया. वहीं टंडवा थाना की पुलिस ने ललन भुइंया निवासी सितवा बांध को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें