औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर गांव निवासी बिहारी भगत ने व्यवहार न्यायालय स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दारोगा जीरो पासवान पर परिवाद दायर किया है. न्यायालय में दर्ज किये गये परिवाद में कहा गया है कि हम घर पर थे उस वक्त दारोगा जीरो पासवान आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट की.
सदर अस्पताल में इलाज भी कराया. जब मामले की शिकायत करने के लिये जम्होर थाना में थानाध्यक्ष के पास गये तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये. इधर, दारोगा जीरो पासवान ने कहा है कि मेरे पर जो आरोप लगाया