बारुण : उर्दू मध्य विद्यालय, खंडा शेखबीघा के पूर्व प्रधानाध्यापक सकलदेव चौधरी के पांच लाख 69 हजार 863 रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुंती कुमारी ने इस संबंध में लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद से की है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने जब जुलाई, 2013 में प्रधानाध्यापिका के रूप में प्रभार लिया, तब उन्हें पता चला कि वित्त 2005-06 में दो एसीआर की राशि प्राप्त हुई थी.
तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक सकलदेव चौधरी द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा थी. भवन निर्माण की पूरी राशि सकलदेव चौधरी द्वारा उन्हीं के कार्यकाल में निकाली जा चुकी थी. इसी बीच उनका स्थानांतरण दाउदनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, महेंद्राचक में हो गया. स्थानांतरण के बाद विद्यालय के वरीय शिक्षिका नाहिद बानो को विद्यालय का प्रभार दिया गया था. नाहिद बानो व सकलदेव चौधरी के बीच लिखित रूप से भवन का कार्य सकलदेव चौधरी द्वारा पूर्ण कराने की सहमति हुई थी, लेकिन भवन का कार्य उनके द्वारा पूरा नहीं कराया गया.
इसकी शिकायत नाहिद बानो ने पत्रांक संख्या एसएसए/सीडब्लयूएम/2012-13, 363 द्वारा वरीय अधिकारी से की थी. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के पत्रांक एसएसए/सीआइवीआइएल/2016-17/511 के आलोक में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सकलदेव चौधरी पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन्होंने अपने प्रभार काल में उर्दू मध्य विद्यालय, शेखबीघा में रुपये निकलाने के बाद भी भवन निर्माण पूरा नहीं किया है. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बीइओ के आवेदन पर सरकारी रुपये गबन के मामले में धारा 406 व 409 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.