Advertisement
किराना दुकान के गोदाम में लगी आग, नुकसान
थानाध्यक्ष व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर लिया जायजा औरंगाबाद/देव : देव बाजार में मंगलवार की सुबह एक किराना दुकान के गोदाम में आग लगने से करीब चार लाख रुपये के सामान जल गये. व्यवसायी व समाजसेवी पिंटू कुमार साहिल के गोदाम में लगी आग ने दो घरों को भी अपनी चपेट में लिया, […]
थानाध्यक्ष व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर लिया जायजा
औरंगाबाद/देव : देव बाजार में मंगलवार की सुबह एक किराना दुकान के गोदाम में आग लगने से करीब चार लाख रुपये के सामान जल गये. व्यवसायी व समाजसेवी पिंटू कुमार साहिल के गोदाम में लगी आग ने दो घरों को भी अपनी चपेट में लिया, जिससे दोनों घरों में रखे सारे सामान चंद मिनटों ही राख हो गया. हालांकि, आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किया से अन्य घरों को नुकसान नहीं पहुंचा. घटना की सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अंचल के कर्मचारी महेंद्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की.
आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, आग लगाने की भी बातें सामने आ रही हैं. आग किसने लगायी या कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पिंटू कुमार साहिल के गोदाम में रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जले हैं. नुकसान का आकलन अंचल द्वारा किया जा रहा है.
वहीं, आलोक ने पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. गौरतलब है कि पिंटू कुमार साहिल की पत्नी प्रिया देवी देव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही थी, निवर्तमान मुुखिया उमा देवी से प्रिया को हार झेलनी पड़ी. चुनाव के बाद अभी पूरे परिवार जीत हार का आक लन ही कर रहे थे कि घर में आफत टूट पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement