औरंगाबाद (नगर) : मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को एस सिन्हा कॉलेज में सात प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण जारी रही. मतगणना को लेकर भरी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. यही कारण रहा कि मतगणना के दूसरे दिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इधर, कुछ पंचायतों का चुनाव परिणाम भी सामने आ गया है. इनमें सदर प्रखंड के कर्मा भगवान से पंचायत समिति सदस्य के रूप में राणा प्रताप सिंह व इब्राहिमपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में बालमुकुंद यादव निर्वाचित घोषित किये गये हैं.
नवीनगर प्रखंड के राजपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया को हरा कर नीतू देवी पहली बार मुखिया बनी है. वहीं, सनौरा पंचायत से संजय चौधरी मुखिया निर्वाचित हुए हैं. मदनपुर प्रखंड के एरकी कला पंचायत से शंकुतला देवी, दधपी पंचायत से कांती देवी मुखिया निर्वाचित हुये है. देव प्रखंड के हसौली पंचायत से ललीता देवी, वहीं पंचायत समिति से ममता देवी, सरपंच से निर्माला देवी निर्वाचित घोषित हुए हैं.
बसडीहा पंचायत से वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून दूसरी बार मुखिया बनी है. बारुण प्रखंड के गठौली पंचायत से रामजीवन पासवान मुखिया निर्वाचित हुए हैं. अन्य पंचायतों की मतगणना जारी है, जो रात आठ बजे तक चलने की संभावना है.