10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इब्राहिमपुर के मुखिया बने बालमुकुंद

औरंगाबाद (नगर) : मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को एस सिन्हा कॉलेज में सात प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण जारी रही. मतगणना को लेकर भरी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. यही कारण रहा कि मतगणना के दूसरे दिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इधर, कुछ […]

औरंगाबाद (नगर) : मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को एस सिन्हा कॉलेज में सात प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण जारी रही. मतगणना को लेकर भरी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. यही कारण रहा कि मतगणना के दूसरे दिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इधर, कुछ पंचायतों का चुनाव परिणाम भी सामने आ गया है. इनमें सदर प्रखंड के कर्मा भगवान से पंचायत समिति सदस्य के रूप में राणा प्रताप सिंह व इब्राहिमपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में बालमुकुंद यादव निर्वाचित घोषित किये गये हैं.

नवीनगर प्रखंड के राजपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया को हरा कर नीतू देवी पहली बार मुखिया बनी है. वहीं, सनौरा पंचायत से संजय चौधरी मुखिया निर्वाचित हुए हैं. मदनपुर प्रखंड के एरकी कला पंचायत से शंकुतला देवी, दधपी पंचायत से कांती देवी मुखिया निर्वाचित हुये है. देव प्रखंड के हसौली पंचायत से ललीता देवी, वहीं पंचायत समिति से ममता देवी, सरपंच से निर्माला देवी निर्वाचित घोषित हुए हैं.

बसडीहा पंचायत से वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून दूसरी बार मुखिया बनी है. बारुण प्रखंड के गठौली पंचायत से रामजीवन पासवान मुखिया निर्वाचित हुए हैं. अन्य पंचायतों की मतगणना जारी है, जो रात आठ बजे तक चलने की संभावना है.

आज इन पंचायतों की होगी मतगणना : पंचायत चुनाव के तीसरे दिन देव, औरंगाबाद, बारुण, कुटुंबा, नवीनगर, मदनपुर व रफीगंज सहित सात प्रखंडों की मतगणना शनिवार को की जानी है. देव प्रखंड के ग्राम पंचायत सरगांवा, बेढना, बरंडा रामपुर, औरंगाबाद प्रखंड के फेसर, पोखराहा, परसडीह व मंझार पंचायत के पांच वार्ड, बारूण प्रखंड के कोचाढ, काजीचक, पौथू, कुटुंबा प्रखंड के बैराव, घेउरा, अम्बा, नवीनगर प्रखंड के बैरिया, सिमरी धमनी, कंकेर, रफीगंज प्रखंड के बौर, भेटनिया, पोगर, मदनपुर प्रखंड के घोडाडिहरी, नीमा आजन व घटराइन पंचायत के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें