17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान ने मचायी भारी तबाही, लाखों का नुकसान

शुक्रवार की देर शाम अचानक आये तेज तूफान ने औरंगाबाद में कहर बरपा दिया. तूफान की चपेट में आकर एक महिला सहित दो की मौत हो गयी. जबकि, 30 से अधिक लोग घायल हो गये. तूफान से कई झोंपड़ियां ध्वस्त हो गयीं. कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने व तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित […]

शुक्रवार की देर शाम अचानक आये तेज तूफान ने औरंगाबाद में कहर बरपा दिया. तूफान की चपेट में आकर एक महिला सहित दो की मौत हो गयी. जबकि, 30 से अधिक लोग घायल हो गये. तूफान से कई झोंपड़ियां ध्वस्त हो गयीं. कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने व तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित है.

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शुक्रवार की देर शाम अचानक आये तेज तूफान ने औरंगाबाद में कहर बरपा दिया. तूफान की चपेट में आकर एक महिला सहित दो की मौत हो गयी. मरनेवाले दोनों रिश्तेदार थे. जबकि, 30 से अधिक लोग घायल हो गये. औरंगाबाद शहर के धर्मशाला चौक स्थित सब्जी मंडी में ताड़ का पेड़ ऑटो पर गिरने से प्रमीला देवी उर्फ बुची देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए देवरिया गांव निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की मौत मगध मेडिकल कॉलेज, गया जाने के दौरान हो गयी.

शनिवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद प्रमीला देवी और भोला सिंह के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दोनों बेहद ही गरीब परिवार से थे. सदर अस्पताल में औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

नंद कुमार और बुची देवी दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई- बहन थे. नंद कुमार ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. पत्नी विमला देवी, मां शारदा देवी के साथ 12 वर्षीय सत्यम और नौ वर्षीय शाश्वत कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के आंसू भी रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. हर कोई विधि का विधान बता कर पीड़ित परिवार को शांत कराने में लगे थे. इधर, ऑटो चालक की मौत के बाद टेंपो यूनियन संघ ने भी श्रद्धांजलि स्वरूप शनिवार को पूरे दिन ऑटो का परिचालन ठप रखा. औरंगाबाद शहर के लिए लाइफ लाइन माने जानेवाले ऑटो का परिचालन ठप रहने से आम लोगों को भारी परेशानी हुई. यूनियन ने भी मदद का भरोसा दिया है.

मृतकों को आपदा राहत कोष से मिलेगा मुआवजा : औरंगाबाद शहर के नगर थाना के समीप सब्जी मंडी में चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर जिन दो लोगों की मौत हुई है. जिला पदाधिकारी ने उन्हें आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की बात कही है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिरने की घटना आपदा की घटना है और इसमें दो लोगों की मौत हुई है, जो सामूहिक मौत है. दोनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिये जायेंगे.

सदर अस्पताल में घायलों को कराया गया भरती : चक्रवाती तूफान ने इस तरह कहर बरपाया है कि इसकी भरपाई जल्द नहीं हो सकती. सबसे अधिक नुकसान औरंगाबाद प्रखंड को हुआ है. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों की संख्या विनाशकारी तूफान के असर को बता रही थी.

तूफान की चपेट में आकर शहर के रमेश चौक पर पुलिस कंट्रोल रूम के एएसआइ दीपक कुमार घायल हो गये. तेतरहट गांव में एक चहारदीवारी गिरने से विनय ठाकुर घायल हो गये. चार-पांच लोगों को चोटें भी आयी. पोखराही गांव में करकट की चपेट में आने से राहुल कुमार, गुरगइया करमा गांव में नीतू कुमारी घायल हुए हैं. नावाडीह मुहल्ले में सड़क पर पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर बराटपुर केवानी मुहल्ला के जगदीश चौधरी जख्मी हो गये.

इसी मुहल्ले के जिशान अली, दीपक कुमार, पीपरडीह में परमानंद सिंह, हजारी करमा में सिकंदर कुमार, तिवारी बिगहा में विनय कुमार, नावाडीह में रमजान आली, दानी बिगहा में शिवनाथ यादव, दरियापुर में अजय कुमार, न्यू एरिया में सुनील कुमार, महेश्वर सिंह, कुंदन कुमार, करमा रोड में सत्येंद्र प्रसाद, अनिकेत सिंह, टिकरी मुहल्ला में ईश्वर चंद्र, सुनील साव, संजय कुमार, पुरानी जीटी रोड निवासी अशोक कुमार, शंकर प्रसाद व उदय कुमार घायल हुए हैं. अधिकांश का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इनमें कई को बाहर रेफर किया गया है.

कई परिवार हुए बेघर : सदर प्रखंड में तूफान से अधिक नुकसान हुआ है. हालांकि, सटे हुए देव प्रखंड में भी तूफान का प्रभाव दिखा है. बसडीहा पंचायत के शिबूबिगहा गांव में आधा दर्जन परिवारों को नुकसान हुआ है.

उनका आशियाना तूफान के साथ हवा में उड़ गया. शिव चौधरी, दुधेश्वर चौधरी, अवधेश्वर चौधरी, प्रकाश चौधरी का घर तहस-नहस हो गया. कल तक जो परिवार एक छत के नीचे खुशियों से रह रहे थे, वे चंद मिनट में बेघर हो गये. अब इनके समक्ष आशियाना बसाने की चुनौती है. शहर के गंगटी गांव में राघो ठाकुर को भी हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. तेज तूफान में इनका खपड़ैल मकान कुछ भाग में ध्वस्त हो गया. इस परिवार को मदद की दरकार है.

थाने पर गिरा पेड़ : नगर थाना परिसर में कई पेड़ उखड़ कर गिर गये . एससी-एसटी थाने के समीप का विशालकाय पेड़ उखड़ कर थाना पर गिरा गया. उससे किसी को बचने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन, थाने में बैठे थानाध्यक्ष संतोष रजक व अन्य पुलिस कर्मियों को ईश्वर ने खड़े होकर बचा लिया. विशालकाय पेड़ को थाने के जर्जर भवन ने रोक दिया. यह चमत्कार से कम नहीं था.

आपस में टकराये बाइक सवार : चक्रवाती तूफान ने दर्जनों पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया. लिंक रोड से लेकर हाइवे तक की यातायात व्यवस्था ठप पड़ गयी. तिताईबिगहा गांव के समीप विशाल पेड़ उस वक्त गिरा जब नजदीक से कुछ लोग गुजर रहे थे. गनीमत रही की कोई चपेट में नहीं आया.

इस पेड़ के गिरने से एनएच 139 काफी समय तक बाधित रहा. भैरवपुर गांव के समीप चार बाइक सवार तूफान में एक दूसरे से टकरा गये. इस घटना में घायल हुए सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रामाबांध टाल के समीप दलित परिवार का झोंपड़ी ध्वस्त हो गयी, जिससे तीन महिलाएं घायल हो गयीं. एनएच 98 पर भी कई पेड़ उखड़ कर गिरे गये. वैसे घायलों की संख्या अधिक है. क्योंकि उनका इलाज स्थानीय चिकित्सालयों में भी कराया गया है.

सीओ को डीएम ने दिया निर्देश : शुक्रवार की रात चक्रवाती तूफान की घटना से हुई जान-माल की भारी क्षति से संबंधित घटना को जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया है कि चक्रावती तूफान से हुई जान-माल की क्षति का जायजा लें और उससे संबंधित सूची तैयार कर शीघ्र सौंपे. ताकि नुकसान झेलने वाले व्यक्तियों को मुआवजा के लिए रिपोर्ट सरकार को भेजी जाये.

पोल के साथ गिरे कई ट्रांसफॉर्मर, बिजली आपूर्ति बाधित : तूफानी चक्रवात का असर बिजली सेवा पर भरपूर रूप से पड़ा है. शहर के कई भागों में बिजली पोल के साथ ट्रांसफाॅर्मर जमीन पर गिर पड़े. पूरा शहर शुक्रवार की रात और शनिवार के पूरे दिन बिजली आपूर्ति सेवा से वंचित रहा.

उत्तर कोयल कॉलोनी में पोल के साथ चहारदीवारी पर ट्रांसफाॅर्मर गिर गया. धर्मशाला चौक पर लगे ट्रांसफॉर्मर हवा में झूल गया. न्यू एरिया में एक ट्रांसफाॅर्मर हवा के झोंके के साथ गिर पड़ा. तिवारी बिगहा गांव में दो पोल पर लगाये गये ट्रांसफाॅर्मर पोल के साथ जमीन पर गिर गया. चारों तरफ बिजली के लिए हाहाकार मचा है.

अंबा प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी से प्रखंड क्षेत्र में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, सिमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के कन्हाई चंद्रवंशी के घर की दीवार गिर गयी. उसी मकान में दिनेश ठाकुर का टेंट व क्रोकरी की दुकान थी. इस घटना से दिनेश को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.

इसके साथ ही यमुना शर्मा, राजाराम पाल, जयराम पाल का मकान भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. तेज आंधी से कई पेड़ भी उखड़ गये, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ. बिजली के पोल व तार टूट जाने से कई गांव में बिजली भी प्रभावित हुआ है. इसकी सूचना सीओ तथा थाने को दी गयी है. सीओ ठुईंयां उरांव ने बताया कि क्षति का आकलन लेकर सरकारी स्तर पर मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें