Advertisement
सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा बाधित
दाउदनगर (अनुमंडल) : शुक्रवार की रात अचानक आये आंधी-पानी में चौरी गांव में कुछ आंशिक क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है. अनुमंडल मुख्यालय में किसी प्रकार की क्षति होने की जानकारी नहीं है. लेकिन, रात भर बिजली गुल रही. प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चौरी गांव में तेज आंधी और पानी से आंशिक क्षति पहुंची […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : शुक्रवार की रात अचानक आये आंधी-पानी में चौरी गांव में कुछ आंशिक क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है. अनुमंडल मुख्यालय में किसी प्रकार की क्षति होने की जानकारी नहीं है. लेकिन, रात भर बिजली गुल रही. प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चौरी गांव में तेज आंधी और पानी से आंशिक क्षति पहुंची है.
ग्रामीण एवं मुखिया प्रत्याशी अनिल कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि सोहराई यादव की गाय दीवार गिरने से मर गयी. शंभु कुमार की दीवार से दब कर पैर टूट गया है. श्याम नारायण चौधरी का घर गिर गया है. गांव में बिजली का तार भी टूट कर गिर गया है. इसकी जानकारी अंचल कार्यालय को दी जा रही है. वहीं, सीआइ रामजी सिंह ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की कहीं क्षति होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार की देर रात आयी आंधी-पानी से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में भारी तबाही हुई है. इससे काफी नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. जैतपुर गांव में मकान पर पेड़ गिर जाने से घर का काफी नुकसान हुआ है.
कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गये, जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. हसपुरा बाजार में कई होटलों के करकटनुमा छप्पर को उखाड़ कर तेज आंधी फेंक दिया. वहीं, मिनी सर्कस की तंबू उखड़ गये. पतल उद्योग ,हसपुरा आइटीआइ के छप्पर उखड़ जाने से हजारों का नुकसान बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि तेज आंधी से हसपुरा बाजार के दक्षिण मुहल्ला में डाॅ सुरेंद्र यादव के मकान का रेलिंग गिर गया. आधे घंटे तक चली आंधी से दर्जनों झुग्गी झोंपड़ी उखड़ गयीं. बुजुर्गों में अवध बिहारी सिंह, सूर्यदयाल प्रसाद, हरिहर मिश्र, शालिग्राम मिश्रा, नेपाल प्रसाद ने बताया कि हवा की झोंके इतनी तेज थी कि लोगों को कुछ सोचने नहीं दे रहा था. सैकड़ों जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट गये. सलेमपुर में पेड़ गिर जाने से खुटहन जाने वाली सड़क अवरूद्ध हो गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement