Advertisement
पांच वर्षीय पुत्री ने दी मुखाग्नि
शनिवार को नोएडा में सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत दाउदनगर (अनुमंडल) : समाज में महिला सशक्तीकरण के प्रयासों के बावजूद आधी आबादी (महिलाओं) को उनके अधिकार से वंचित किया जाता है, उन्हें घूंघट में ही रहने को मजबूर किया जा रहा है. वहीं, आज भी समाज में एक ऐसा वर्ग है जो बेटियों की […]
शनिवार को नोएडा में सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
दाउदनगर (अनुमंडल) : समाज में महिला सशक्तीकरण के प्रयासों के बावजूद आधी आबादी (महिलाओं) को उनके अधिकार से वंचित किया जाता है, उन्हें घूंघट में ही रहने को मजबूर किया जा रहा है. वहीं, आज भी समाज में एक ऐसा वर्ग है जो बेटियों की अहमियत को समझता है. बेटियों के अधिकार के बारे में जानता है. ऐसे वर्ग से समाज के हर तबके को सबक लेने की आवश्यकता है.
सोन नदी घाट पर किया गया अंतिम संस्कारएयर फोर्स में नायक के पद पर कार्यरत दाउदनगर प्रखंड के अकबरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय उमाशंकर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ था.
एयर फोर्स के लेफ्टिनेंट परब सिंह के नेतृत्व में 27 जवानों का एक दल सोमवार की अहले सुबह उनका शव लेकर उनके घर पहुंचा. शव पहुंचते ही माहौल अत्यंत ही गमगीन हो गया.
घर में शव को रखने के बाद ग्रामीणों व अन्य लोगों ने दिवंगत नायक का अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसके बाद विधि विधान पूर्वक महमदपुर स्थित सोन नदी घाट पर उनका शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी पांच वर्षीया पुत्री नव्या सिंह उर्फ मुस्कान ने जब मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गयी. बेटी द्वारा मुखाग्नि दिये जाने के बाद मृतक के दिव्यांग भाई रविशंकर सिंह ने मुखाग्नि की प्रक्रिया पूरी की. एयरफोर्स के जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया. अंतिम सलामी दी.
एयरफोर्स के असम डिवीजन में थे तैनात
एयर फोर्स के नायक उमाशंकर सिंह ने लगभग 13 वर्ष पूर्व एयरफोर्स की नौकरी पायी थी. वर्तमान में वे असम डिवीजन में तैनात थे. शनिवार को अपने घर आने के लिए नोएडा में एक टोयटा वाहन से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. रास्ते में एक पुलिया के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें उनका निधन हो गया. उनके निधन की सूचना गांव में पहुंचते ही पूरा माहौल शोकाकुल हो गया.
10 वर्ष पहले हुई थी शादी
उमाशंकर सिंह की शादी करीब 10 वर्ष पहले गोह प्रखंड के तेयाप निवासी उतमा कुमारी से हुई थी. उनकी दो पुत्रियां हैं, नव्या सिंह (पांच वर्ष) व नैन्सी सिंह
(तीन वर्ष). ग्रामीणों के अनुसार पिता सच्चिदानंद सिंह का निधन पहले ही हो चुका है. दिव्यांग भाई रविशंकर सिंह नीमा में शिक्षक हैं. वृद्ध मां पानपतिया देवी व पत्नी
उतमा समेत परिवार के सभी सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखे भी नम हो जा रही थी. नम आंखों से लोग ढांढ़स बंधाने का प्रयास कर रहे थे.
अरवल विधायक भी रहे मौजूद
दिवंगत उमाशंकर सिंह की अंतिम यात्रा व अंतिम संस्कार के समय काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर उन्हें अंतिम विदाई दी. अरवल विधायक रवींद्र सिंह, रालोसपा से प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण वर्मा, जदयू नेता अजय कुमार, रालोसपा नेता विकास कुमार, महावर पंचायत के निवर्तमान मुखिया हरि प्रसाद सिंह, टुनटुन वर्मा, मंटून वर्मा, कमलेश प्रसाद, आनंद कुमार समेत अन्य लोगों ने पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक साधुचंद मेहता, योगेंद्र कुमार वर्मा, डाॅ रामबच्चन सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह आदि ने भी गहरा शोक प्रकट किया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement