27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब युवक की तलाश में भटक रहे परिजन

झारखंड के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रामबांध गांव का रहनेवाला है लापता मोहम्मद अमजद बेटे के वियोग में मां-बाप व पति के गम में अमजद की पत्नी का हो रहा बुरा हाल अखबार के जरिये अमजद को खोजने में मदद करने की उम्मीद से प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे उसके दो भाई औरंगाबाद (ग्रामीण) : सरकारी […]

झारखंड के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रामबांध गांव का रहनेवाला है लापता मोहम्मद अमजद
बेटे के वियोग में मां-बाप व पति के गम में अमजद की पत्नी का हो रहा बुरा हाल
अखबार के जरिये अमजद को खोजने में मदद करने की उम्मीद से प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे उसके दो भाई
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सरकारी नौकरी एक छोटे परिवार के परवरिश के लिए काफी होती है. मोहम्मद सुहैल भी चाहते थे कि उनकी नौकरी के दौरान उनके बेटे स्वस्थ रहे और उन्हें कुछ लायक बनाया जाये, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिरता चला गया. उनके तीन बेटों में दो विक्षिप्त हो गये और बड़ा बेटा, जो लायक था, वह अचानक गायब हो गया. मो सुहैल के साथ-साथ उनकी पत्नी रैयसुन निशा भी इस सदमे को बरदाश्त कर पाने में सक्षम नहीं दिख रही हैं. मां-बाप अपने बेटे की खोज में यहां-वहां भटक रहे हैं. वे अपने बेटे को जल्द से जल्द अपने पास देखना चाहते हैं. पति-पत्नी ने अपने बेटे के लापता होने की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन सहयोग नहीं मिलने के कारण वे निराश हैं.
पूरा मामला झारखंड के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रामबांध गांव से जुड़ा है. लापता मोहम्मद अमजद इसी गांव के रहनेवाले मोहम्मद सुहैल का बेटा है. औरंगाबाद जिले के विभिन्न जगहों पर अमजद को खेाजते हुए उसके ममेरे भाई सरवर इकबाल व चचेरे भाई मोहम्मद आदिल गुरुवार की शाम प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगायी. सरवर ने बताया कि अमजद घर में सबसे लायक था. वह मां-बाप का नूर था. उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी. गत 28 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने के लिए ट्रेन से डेहरी जा रहा था. नवीनगर व अंकोरहा स्टेशन के बीच किसी कारण से ट्रेन कुछ देर रुकी. अमजद शौच करने के लिए ट्रेन से उतरा और अचानक लापता हो गया.
उसकी बेहाल पत्नी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी. उसी दिन से परिजन लगातार अमजद को ढूंढ रहे हैं. झारखंड के कई जिलों व औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों में अमजद की तलाश की गयी है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला.
सरवर बताते हैं कि लापता से संबंधित सूचना हैदरनगर थाना व रेल पुलिस को भी दी गयी है. औरंगाबाद के कई थानों में भी अमजद के लापता होने की सूचना दी गयी है. अब अखबार के जरिये अमजद को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. इधर, अमजद के भाइयों, माता-पिता व पत्नी की व्यथा सुनने के बाद प्रभात खबर ने उसे खेाजने में मदद में करने का आश्वासन दिया और पाठकों से अपील की है कि वे अमजद को खोजने में मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें