Advertisement
अयोध्या के तर्ज पर औरंगाबाद शहर में भी बनेगा राम मंदिर
औरंगाबाद (कार्यालय) : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भले ही राजनीतिक का भेंट चढ़ गया हो, लेकिन औरंगाबाद में इसी के तर्ज पर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. शाहपुर स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी ठाकुरबाडी, जो लगभग सात एकड़ जमीन पर स्थित है, की भूमि पर एक भव्य राम मंदिर बनाने का […]
औरंगाबाद (कार्यालय) : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भले ही राजनीतिक का भेंट चढ़ गया हो, लेकिन औरंगाबाद में इसी के तर्ज पर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. शाहपुर स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी ठाकुरबाडी, जो लगभग सात एकड़ जमीन पर स्थित है, की भूमि पर एक भव्य राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है
.
मंदिर निर्माण के लिए शहर के बुद्धिजीवियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बुधवार की देर शाम पांच बजे भारतीय रेडक्रॉस के सभागार में बैठक बुलायी गयी. इसमें सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, शाहपुर ठाकुरबाड़ी के प्रधान पुजारी व महंत मोहन दास, ठाकुरबाड़ी के हित चिंतक व अवकाशप्राप्त शिक्षक प्रेमनारायण सिंह, हरिहर तिवारी, अवधेश शर्मा, मंटू मेहता, उज्ज्वल सिंह, रवींद्र कुमार रवि, राहुल राज व गोपाल प्रसाद सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे.
बैठक में सर्वसम्मति से श्रीराम जानकी शाहपुर ठाकुरबाड़ी नवनिर्माण समिति का गठन किया गया, जिसके पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद व कोषाध्यक्ष राहुल राज मनोनित किये गये़ इस दौरान कहा गया कि कुशल इंजीनियरों से राम मंदिर का नक्शा बनाया जायेगा. इसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. समिति के पदेन अध्यक्ष सह सदर एसडीओ ने अगली बैठक में मंदिर निर्माण के लिये बनाये जाने वाले मैप पर विचार विमर्श व उसकी समीक्षा करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement