औरंगाबाद (नगर) : जिला विधि संघ ने बुधवार को समारोह आयोजित कर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह काे सम्मानित किया. इसकी अध्यक्षता विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने की, जबकि संचालन महेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.
समारोह में सभापति ने कहा कि शुरू से ही अधिवक्ताओं से उनका गहरा लगाव रहा है. उन्होंने जिला विधि संघ, औरंगाबाद के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. श्री सिंह ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी बनायी जायेगी. वह आपके बीच के हैं और हमेशा रहेंगे.
यह सम्मान उन्हें नहीं, बल्कि आप अधिवक्ताओं को मिलना चाहिए. आप ही लोग की बदौलत वह यहां तक पहुंचे हैं. आपकी जो भी समस्याएं होगी, उसका हरसंभव निराकरण करेंगे. इधर अधिवक्ताओं ने भी कहा कि सभापति से उनका भी गहरा लगाव है. इस मौके पर परशुराम सिंह, कुमार योंगेंद्र नारायण सिंह, प्रमोद कुमार, निरपेश सिंह, नागेश्वर प्रसाद, रंजीत सिंह, सतीश कुमार स्नेही व स्नेहलता आदि मौजूद थे.