27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित जांच से सुधरेगी आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत: मंजू वर्मा

औरंगाबाद (नगर) : रविवार को समाज कल्याण विभाग के मंत्री मंजु वर्मा ने दानी बिगहा स्थित परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की़ इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी में पढ़नेवाले बच्चों के कई तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है़ कुपोषण मुक्त […]

औरंगाबाद (नगर) : रविवार को समाज कल्याण विभाग के मंत्री मंजु वर्मा ने दानी बिगहा स्थित परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की़ इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर समीक्षा की.
मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी में पढ़नेवाले बच्चों के कई तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है़ कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के लिए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अंडा दिया जाता है़
इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए़ मंत्री ने कहा कि कन्या विवाह योजना का पैसा लाभुकों को समय पर मिलें. इसके लिए बैंकों में पर्याप्त पैसा दिया गया है. फिर भी कुछ बैंकों से लाभुकों को समय पर पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. ऐसे बैंकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने यह भी कहा की कन्या सुरक्षा योजना के तहत बच्चों का जो बीमा कराया जाता है उसके लिए बैकों को विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन, बैंकवाले लाभुकों के खाते में न पैसा जमा कर रहे हैं और नहीं बॉड पेपर दे रहे है़ ऐसे बैंकों पर कार्रवाई की जायेगी. महिला हेल्प लाइन द्वारा बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है़
मंत्री ने डीपीओं, सीडीपीओं को लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ समय पर बच्चों को पोषाहार मिले. इसकी जिम्मेवारी पदाधिकारी की है़ जो लोग कार्य में रुचि नहीं लेते हैं और बच्चों को पोषाहार नहीं देते हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई करे़ मंत्री ने यह भी कहा कि जिन लोगों को पेंशन के रुपये मिलते हैं.
अब उन्हें बैंक खाते के माध्यम से दिये जायेंगे. इसके लिए सेविका पेशनधारी से बैंक खाता नंबर के साथ-साथ आधार नंबर ले़ तभी पेंशन के रुपये लाभुक के बैंक खातें में जायेंगे. मंत्री को आंगनबाड़ी संघ के सचिव रवींद्र सिंह, जिला मंत्री डैजी, संजू बाला, गुड़िया कुमारी ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. साथ मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा़ इस पर मंत्री आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें