नवमीं कक्षा के विद्यार्थी नहीं पहुंचे दशवीं में -कैंपस पेज के लिये दाउदनगर (अनुमंडल). शैक्षणिक सत्र 2015-16 समाप्त हो चुका है, लेकिन हाई स्कूलों में अभी तक दसवीं कक्षा का नया शैक्षणिक सत्र नहीं शुरू हो सका है. यही स्थिति नवमीं कक्षा के लिए भी नये सत्र की है. आठवीं कक्षा के विद्यार्थी अभी तक नवमीं कक्षा में प्रवेश नहीं पा सके हैं. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार औरंगाबाद जिले में नवमीं कक्षा में कुल 46 हजार 40 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं जो अभी शैक्षणिक सत्र 2016-17 में दसवीं कक्षा के लिए प्रवेश पाने का इंतजार कर रहे हैं. यह व्यवहारिक कठिनाई है कि जब तक वे दसवीं कक्षा में प्रवेश नहीं पा लेते हैं तब तक उनके पीछे कतार में लगे आठवीं कक्षा के विद्यार्थी नवमीं कक्षा में प्रवेश नहीं पायेंगे.क्या है तकनीकी समस्या सूत्रों के अनुसार पहले नवमीं कक्षा में वार्षिक परीक्षा लेने का प्रावधान था. उसके बाद दसवीं कक्षा में विद्यार्थी प्रवेश पाते थे. इस वर्ष सरकार द्वारा एकीकृत परीक्षा लेने की घोषणा कर दी गई. बेलवां उच्च विद्यालय के शिक्षक रविकांत शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 28 मार्च की तिथी बच्चों को बता भी दी गई थी. अचानक एकीकृत परीक्षा स्थगित कर दी गई. कोई वैकल्पिक उपाय भी अभी तक नहीं किया गया है. अब स्थिति यह है कि जिन बच्चों का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से ही शुरू हो जाना चाहिए था वह आज तक शुरू नहीं हो सका.
BREAKING NEWS
Advertisement
नवमीं कक्षा के वद्यिार्थी नहीं पहुंचे दशवीं में -कैंपस पेज के लिये
नवमीं कक्षा के विद्यार्थी नहीं पहुंचे दशवीं में -कैंपस पेज के लिये दाउदनगर (अनुमंडल). शैक्षणिक सत्र 2015-16 समाप्त हो चुका है, लेकिन हाई स्कूलों में अभी तक दसवीं कक्षा का नया शैक्षणिक सत्र नहीं शुरू हो सका है. यही स्थिति नवमीं कक्षा के लिए भी नये सत्र की है. आठवीं कक्षा के विद्यार्थी अभी तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement