Advertisement
अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थल पर फिल्म देख लोग हुए रोमांचित
श्री रूद्रचंडी महायज्ञ में उमगा पर बनी डॉक्यूमेंटरी का प्रदर्शन मदनपुर/ औरंगाबाद : मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ी पर आयोजित श्री रूद्रचंडी महायज्ञ में उमगा पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन किया गया है. इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह उपस्थित थे. डॉक्यूमेंटरी […]
श्री रूद्रचंडी महायज्ञ में उमगा पर बनी डॉक्यूमेंटरी का प्रदर्शन
मदनपुर/ औरंगाबाद : मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ी पर आयोजित श्री रूद्रचंडी महायज्ञ में उमगा पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन किया गया है. इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह उपस्थित थे.
डॉक्यूमेंटरी फिल्म के प्रदर्शन के पहले दर्शकों को उमगा के ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराते हुए फिल्म के निदेशक धर्मवीर भारती ने कहा कि डॉक्यूमेंटरी फिल्म द हेरिटेज ऑफ मगध-द उमगा एक अनुक्रम है. इसके बाद लगभग 30 मिनट तक फिल्म का प्रदर्शन किया गया.
फिल्म के प्रदर्शन के बाद निदेशक धर्मवीर भारती ने बताया कि मगध के विशिष्ठ क्षेत्रों पर ‘द हेरिटेज ऑफ मगध’ फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. तीन वर्षों से शोध कार्य चल रहा है. इसी शोध का एक अंग उमगा भी है. उमगा पर डॉक्यूमेंटरी बनाने का उद्देश्य यहां के इतिहास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. उन्होंने कहा कि उमगा पहाड़ से जुड़े कई तथ्य व रहस्य ब्रिटिश लाइब्रेरी में रखी किताबों में मौजूद हैं.
फिल्म के प्रोमोशन के दौरान उमगा मंदिर के मुख्य पूजारी बालमुकुंद पाठक, दिलीप पाठक, राजकुमार प्रसाद, रमेश सिंह, बंटी सिंह व विनय कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि गोपाल शरण सिंह ने कार्यक्रम के अंत में फिल्म के निदेशक धर्मवीर भारती को सम्मानित करते हुए कहा कि ये जिले के लिए गौरव की बात है कि एक फिल्म निर्माता मुंबई, जैसे महानगरी को छोड़ कर छोटे से शहर में अपना पांव जमा रहे हैं और यहां के इतिहास व पौराणिक स्थलों से लोगों को रू-ब-रू कराने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement