Advertisement
रहें बचके, फैल सकती हैं बीमारियां
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. खाली पड़ी जमीन पर घरों के नाली से निकले गंदा पानी से वातावरण प्रभावित हो रहा है. साथ ही बीमारियों काे भी आमंत्रण दे रहा है. जलजमाव की समस्या पर नगर पर्षद नहीं दे रही ध्यान औरंगाबाद (सदर) : शहर […]
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. खाली पड़ी जमीन पर घरों के नाली से निकले गंदा पानी से वातावरण प्रभावित हो रहा है. साथ ही बीमारियों काे भी आमंत्रण दे रहा है.
जलजमाव की समस्या पर नगर पर्षद नहीं दे रही ध्यान
औरंगाबाद (सदर) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. भिसिल बजा कर कूड़े का उठाव और नालियों की सफाई मात्र से नगर स्वच्छ नहीं हो सकता. शहर के विभिन्न मुहल्लों में खाली जमीन पर जलजमाव भी एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर रही है.
शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां सालोंभर जल जमाव रहता है. खाली पड़ी जमीन पर घरों के नाली से निकले गंदा पानी से वातावरण प्रभावित हो रहा है. साथ ही बीमारियों का भी आमंत्रण दे रहा है. शहर के लोगों का कहना है कि सिर्फ सरकारी जमीनों पर ही नहीं बल्कि निजी जमीन पर भी जलजमाव से समस्या उत्पन्न हो रही है. गंदगी के कारण बदबू और पानी में पनपते कीड़े व मच्छरों का प्रकोप लोगों बीमार हो सकते हैं. नगर पर्षद के नागा बिगहा, सत्येंद्र नगर, ब्लॉक एरिया, दानी बिगहा, श्रीकृष्णनगर अहरी, शाहपुर, ठाकुरबाड़ी रोड, बुढ़वा महादेव स्थान, रामाबांध, क्लब रोड सहित दर्जनों जगहों पर जलजमाव है. आवासीय क्षेत्र में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है.
क्या है सुझाव
शहर के वरिष्ठ नागरिक व बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह का कहना है कि नगर पर्षद को जलजमाव वाले इलाके को चिह्नित कर वहां से पानी की निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए. अगर नगर पर्षद इस कार्य में सक्षम नहीं है तो निजी जमीन के मालिकों को नोटिस देकर सूचना दी जाये कि उसे साफ कराया जायें. नगर पर्षद फिलहाल जलजमाव वाले जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर बीमारियों से लोगों को बचा सकता है. सरकारी जमीन पर पौधा रोपण कराना चाहिए.
सलोंभर जमा रहता है पानी
नागा बिगहा के टिंकु कुमार ने बताया कि नागा बिगहा से सत्येंद्र नगर जानेवाली सड़क पर तीन जगहों पर जलजमाव सालों भर रहता है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. नगर पर्षद इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
पटेल काॅलोनी के भालू यादव व चंदन कुमार ने बताया कि गेट स्कूल तक जानेवाली सड़क के किनारे भी जल जमाव हमेशा रहता है. वहीं, टिकरी मुहल्ला के मंटू कुमार, विनोद कुमार, रूपेश कुमार व मो आसिफ ने बताया कि इस मुहल्ले के खाली पड़ी जमीन पर वर्षों से पानी जमा है. ठाकुरबाड़ी के आशुतोष कुमार,पप्पू कुमार व मंटू कुमार ने बताया कि इस मुहल्ले में भी कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. गरमी में भी यहां पानी जमा रहता है. गंदे पानी के जमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. वार्ड पार्षद इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है.
जलजमाव से मिलेगी निजात
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पर्षद इस दिशा में प्रयासरत है. शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नयी योजना बनायी जा रही है. नये डीपीआर तैयार कर खाली जमीन पर जलजमाव के निष्पादन की योजना में शामिल किया गया है. इस योजना में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों को शामिल किया जायेगा. जलजमाव की स्थिति से शहर को निजात दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement