Advertisement
ट्रक लुटेरा गिरोह के पांच गिरफ्तार
औरंगाबाद (नगर) : तीन माह पहले ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से बीयर से लदे ट्रक को अगवा करने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मियावर गांव का गांधी उर्फ गांधी चौधरी, डेहरी के राजपूतान मुहल्ला […]
औरंगाबाद (नगर) : तीन माह पहले ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से बीयर से लदे ट्रक को अगवा करने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मियावर गांव का गांधी उर्फ गांधी चौधरी, डेहरी के राजपूतान मुहल्ला कालीस्थान का राजा कुमार, सासाराम थाना क्षेत्र के दहियार निवासरी कमलेश कुमार उर्फ कमलाकांत व बक्सर के गोलंबर बाजार निवासी मुकुल सिंह व संदीप साह हैं. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गैंग के कई सदस्यों के नाम भी बताये हैं. सभी ने ट्रक लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी बाबू राम ने प्रेसवार्ता में दी.
प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि गत नौ जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार से आगे हल्दी लदे ट्रक (सीजी 04 एचएक्स 7477) को स्कॉर्पियो सवार लुटेरों ने खलासी को नशीला पदार्थ खिला कर अगवा कर लिया गया था. इस घटना के बाद मुकुल सिंह ने संदीप साव के हाथों माल बेच दिया था.
संदीप ने भी औने-पौने दाम में बक्सर व भोजपुर जिले के व्यापारियों के हाथों हल्दी बेच दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी 8 दिसंबर, 2015 को जम्होर थाना क्षेत्र में एक हाइवा को अगवा लिया गया था. होशी की हालत में चालक व सहचालक को आमस थाना क्षेत्र में छोड़ दिया गया था.
इस घटना से संबंधित प्राथमिकी जम्होर थाने में 11 दिसंबर, 2015 को थाना कांड संख्या 98/15 दर्ज की गयी थी. इसके अलावा अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र में 19 मार्च की रात एक खाली ट्रक को चालक व सहचालक के साथ अगवा कर लिया गया थे. इसके अलावा काराकाट थाना कांड संख्या 129/10, नासरीगंज थाना कांड संख्या 225/09 व डेहरी थाना कांड संख्या 407/10 के अलावा झारखंड की बोकारो सिटी में जंगबहादुर सिंह की हत्या में भी ये सभी अपराधी शामिल रहे हैं. इन अपराधियों के पास से मारुति स्वीफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन व 557 पेटी बीयर भी बरामद हुइ है.
इन अपराधियों की गिरफ्तारी में सदर एसडीपीओ पीएन साहू, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर, दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार व जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी रोहतास जिले के नासरीगंज थाने के अमियावर गांव से हुई है.
साथ ही, बीयर की बरामदगी भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव के मनोज सिंह की बंद पड़ी राइस मिल से हुई है. गौरतलब है कि 26 फरवरी, 2016 को शंकरपुर गुमटी के पास से अपराधियों ने 1200 पेटी बीयर लदे ट्रक को अगवा कर लिया था, जो पटना से झारखंड के लिए चली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement