Advertisement
मदनपुर के गांवों को जल्द संपर्क पथ का लाभ : एसपी
-मदनपुर प्रखंड के लंगुराही गांव के पास शिविर लगा कर लोगों में बांटे अंग वस्त्र व दवाएं औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर प्रखंड के लंगुराही गांव के पास सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शिविर लगा कर पुलिस ने पचरूखिया व लंगुराही समेत कई गांवों के गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र व अन्य सामान का वितरण […]
-मदनपुर प्रखंड के लंगुराही गांव के पास शिविर लगा कर लोगों में बांटे अंग वस्त्र व दवाएं
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर प्रखंड के लंगुराही गांव के पास सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शिविर लगा कर पुलिस ने पचरूखिया व लंगुराही समेत कई गांवों के गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र व अन्य सामान का वितरण किया. शिविर में सैकड़ों गरीबों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं भी दी गयीं.
शिविर में उपस्थित एसपी बाबू राम ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गरीब परिवारों में धोती, साड़ी व कंबल का वितरण किया गया और स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकों ने उन्हें दवाएं भी दीं. शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए पुलिस की सराहना की. ग्रामीणों ने कहा कि इस जंगली इलाके के गांवों में बुनियादी सुविधाओं की घोर अभाव है.
लेकिन, समय-समय पर पुलिस-प्रशासन द्वारा जो सहायता उपलब्ध करायी जा रही है, उससे कुछ हद तक जीवन सरल हुआ है. इस मौके पर एएसपी अभियान राजेश भारती, सहायक कमांडेंट नवीन राणा, पंकज कुमार भी उपस्थित थे.
लंगुराही, पचरूखिया, सागरपुर व छकरबंधा सहित अन्य गांवों में जाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने संपर्क पथ बनाने का बीड़ा उठाया है. छकरबंधा से सागरपुर-पचरूखिया होते हुए अन्य गांवों को जोड़ने के संपर्क पथ का निर्माण शुरू हो गया है. एसपी बाबू राम ने बताया कि करीब आठ किलोमीटर का संपर्क पथ कोबरा, जिला पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है.
दो-तीन दिनों के अंदर सड़क बन जायेगी. इसके अलावा कनौदी से लंगुराही तक भी संपर्क पथ बनाया जायेगा. पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए भी पुलिस ने पचरूखिया व लंगुराही में एक-एक चापाकल लगाने का कार्य शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement