21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा

सोशल मीडिया के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा युवाओं पर असर डाल रहा सोशल मीडिया(ग्राफिक्स लगा देंगे)(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) जिस तरह से सोशल मीडिया के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा है, उससे बेहतर भविष्य पर संकट मंडराने लगा है. चाहे वह फेसबुक हो या व्हाट्सअप. अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया […]

सोशल मीडिया के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा युवाओं पर असर डाल रहा सोशल मीडिया(ग्राफिक्स लगा देंगे)(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) जिस तरह से सोशल मीडिया के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा है, उससे बेहतर भविष्य पर संकट मंडराने लगा है. चाहे वह फेसबुक हो या व्हाट्सअप. अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया है. दूसरा यह कि सोशल मीडिया एक-दूसरे से बात करने का जरिया कम और अश्लीलता परोसने का ज्यादा बन गया है. देर रात तक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से अपने शब्दों का आदान-प्रदान करना जारी रहता है. अश्लील तस्वीर भी पोस्ट करने किया जाता है. इसका नुकसान सभ्य परिवार को तो हो ही रहा है. स्कूली बच्चे भी इससे नहीं बच पा रहे हैं. विद्यालयों में स्कूली बच्चों को हाथ में मोबाइल लेकर फेसबुक यूज करते देखना अब आम बात बन गयी है. जिस तरह से हाल के दिनों में सोशल मीडिया का वर्चस्व बढ़ा है, उसे जागरूक विज्ञान की परिभाषा तो गढ़ी जा रही है, लेकिन इससे नुकसान भी लोगों को कम नहीं हो रहा है. आये दिन फेसबुक व व्हाट्सअप की मदद से अश्लील हरकतें भी प्रकाश में आ रहा है. औरंगाबाद जिले को अगर ले ली जाये तो सोशल मीडिया से संबंधित ऐसे कई मामले विभिन्न थानों में भी आ चुके हैं. कई युवक व युवतियां बरबादी के भेंट चढ़ चुके हैं, कुछ माह पहले शहर के एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक कामेंट से तंग आकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली थी. ये अलग बात थी कि घटना पंजाब प्रदेश में घटी थी, लेकिन घटना के पीछे जो जिम्मेवार माने गये वो औरंगाबाद शहर के ही थे. कुछ दिन पहले व्हटस अप पर धार्मिक भावानाओं को ठेंस पहुंचाने से संबंधित एक व्यक्ति ने पोस्ट डाली थी. उसको लेकर बवाल भी मचा, लेकिन गणिमत रही कि हल्की झड़प के बाद ही मामला को पंचयती के दौरान ही सलट लिया गया और मामला थाने तक नहीं पहुंचा. इससे पूर्व एक पोस्ट के कारण प्रेमी-प्रेमिका को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी, प्रेम तो टूटा ही, प्रेमी को जेल की हवा भी खानी पड़ी. दो माह पहले अक्टूबर 2015 में शहर के ही एक मुहल्ले के दो पड़ोसी आपस में इस वजह से टकरा गये कि पड़ोसी के घर का एक युवक दूसरे पड़ोसी के घर के एक महिला का फोटो व्हाट्स अप पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट की घटना घटी और दोनों पक्षों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. चेहरा चमकाने का बना जरिया : सोशल मीडिया फेसबुक पर अब चेहरा चमकाने व हथियार लहरानेवालों का एक बड़ा सहारा बनता दिख रहा है. आये दिन यूजर्स अपना तसवीर पोस्ट कर लोगों को दिखाना चाहते हैं कि वे कितना स्मार्ट दिख रहे हैं. घर में रखे हथियार को भी प्रदर्शन करने में परहेज नहीं करते. भले ही उनका हथियार नकली हो और असली जैसा दिखता हो. ऐसा नहीं कि सिर्फ आम यूजर्स ही ऐसा करते हैं. पढ़े-लिखे लोग और अधिकारी-पदाधिकारी भी इसमें पीछे नहीं हैं. पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी सोशल मीडिया के शॉकीन है. अपने परिजनो के साथ अगर कहीं वे घूमने जाते हैं या जान पहचान वालों से कुछ दिन दूर रहते हैं तो इसकी भरपायी सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैं, ताकि उन्हें पता चले कि उन्हीं के बीच हैं. शिक्षक भी इसमें पीछे नहीं है. सरकारी हो या गैर सरकारी, स्कूल में पढ़ाने के दौरान भी अपने पोस्ट पर ध्यान रखते हैं. जन प्रतिनिधियों के लिए तो यह रामबाण साबित हो रहा है. किसी भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. उनके कामेंट्स पर मिलने वाली लाइक उनके हौसले में इजाफा करते हैं. आये दिन उनके पोस्ट का समर्थन भी मिलता है तो उन्हें अश्लील बातों का भी समर्थन प्राप्त होता है. क्या कहते हैं एसडीपीओइस संबंध में एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि फेसबुक पर अश्लीलता फैलाने का मामला काफी गंभीर है. यह भी अपराध के अंतर्गत आता है. ऐसे मामलों की जांच साइबर सेल के माध्यम से करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें