10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहंगम योग समारोह पांच मार्च में

विहंगम योग समारोह पांच मार्च में बारुण (औरंगाबाद).सदगुरू सदाफलदेव आश्रम के प्रांगण में विहंगम योग का जिला स्तरीय बैठक जिला के संयोजक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें संस्था के राज्य के महामंत्री डीएन सिंह व परामर्शक पीएन सिंह ने कहा कि आगामी मार्च में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक कार्यक्रम के […]

विहंगम योग समारोह पांच मार्च में बारुण (औरंगाबाद).सदगुरू सदाफलदेव आश्रम के प्रांगण में विहंगम योग का जिला स्तरीय बैठक जिला के संयोजक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें संस्था के राज्य के महामंत्री डीएन सिंह व परामर्शक पीएन सिंह ने कहा कि आगामी मार्च में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक कार्यक्रम के लिए तैयार हो जाये. प्रथम परंपरा सदगुरू आचार्य श्री धर्मचंद्र देव जी महाराज का 97 वीं जयंती व त्रिदिवसीय ब्रहम विद्या विहंगम योग समारोह पांच से सात मार्च में औरंगाबाद बाइपास ओवरब्रिज के पास होगा. इसमें देश भर के लाखों भक्तों का जमावड़ा होगा. इसमें सभी के लिए आसन, प्रणायाम, ध्यान, योग, चिकित्सा,आवास व भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी. कार्यक्रम में 5101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ भी किया जायेगा. साथ ही सदगुरू अनंत श्री स्वतंत्र देव महाराज जी का अमृतवाणी और संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज जी का संगीतमय कथा होगा. महामंत्री ने कहा कि सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी राष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक कार्यक्रम सफल बनायेंगे. मौके पर संजय सिंह, डाॅ श्याम नारायण प्रसाद, अजय कुमार, योगेंद्र नारायण सिंह, दीनानाथ शर्मा, दिनेश कुमार, प्रभा देवी, गीता देवी, डाॅ नंद किशोर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें