7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ के बाद कोबरा जवानों का सर्च अभियान तेज

मुठभेड़ के बाद कोबरा जवानों का सर्च अभियान तेजजंगली इलाकों के ग्रामीणों में दहशत चार नक्सलियों के मारे जाने के बाद ग्रामीण कुछ भी बताने से कर रहे इनकार (फोटो नंबर-24)कैप्शन- जंगलतटीय इलाके में मोर्चा संभाले कोबरा के जवान औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत बांध गोरया जंगल में कोबरा जवान व नक्सलियों […]

मुठभेड़ के बाद कोबरा जवानों का सर्च अभियान तेजजंगली इलाकों के ग्रामीणों में दहशत चार नक्सलियों के मारे जाने के बाद ग्रामीण कुछ भी बताने से कर रहे इनकार (फोटो नंबर-24)कैप्शन- जंगलतटीय इलाके में मोर्चा संभाले कोबरा के जवान औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत बांध गोरया जंगल में कोबरा जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गये चार नक्सलियों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण नक्सलियों व पुलिस के भय से अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. ग्रामीणों की चिंता यह सता रहा है कि यदि ये लोग नक्सली के पक्ष में कुछ भी बोलेंगे तो पुलिस सजा दे देगी और पुलिस के पक्ष में कुछ भी बोलत हैं तो नक्सली मौत के घाट उतार देंगे. जब मुठभेड़ की घटना के बाद मीडियाकर्मी पाठक बिगहा, चांद खाप, बनुआ, खैरा गांव से गुजर रहे थे, तो इस दौरान कई ग्रामीण रास्ते में मिले. जब इनलोगों से मुठभेड़ स्थल के बारे में पूछा गया तो उनके चेहरे पर खौफ नजर साफ दिखायी दे रही थी. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कहां पर मुठभेड़ हुई है इसकी जानकारी हमें नहीं है. इसी बीच खाली जमीन में खेल रहे बच्चों ने बताया कि गोली की आवाज तो सुनायी पड़ रही थी, पर कहां पर गोली चल रही थी पता नहीं चल पा रहा था. साहस जुटाते हुए मीडियाकर्मी आगे की ओर बढे. बांध गोरया जंगल में प्रवेश करने पर एक व्यक्ति जंगल से लकड़ी काट कर लौट रहा था. जब उससे पूछा गया कि कहां पर पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है तो उन्होंने यह कहते हुये पल्ला झाड़ लिया कि हमें कुछ मालूम नहीं है. हम जंगल में लकड़ी काटने के लिए आते हैं. न तो हमें नक्सली से मतलब है और न ही पुलिस से. हालांकि मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक बाबू राम, एएसपी अभियान राजेश भारती के नेतृत्व में कोबरा के जवान लगातार जंगलतटीय इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के मनसूबे को नाकाम किया जायेगा. सर्च अभियान रुकेगा नहीं बल्कि और तेज होगा. जो नक्सली बाहर निकलेंगे उन्हें बख्सा नहीं जायेगा. बल्कि सीधी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जिस जंगल में मुठभेड़ हुई है वहां पर आम आदमी क्या परिंदा भी पार नही कर सकेगा . लेकिन पुलिस अधीक्षक ने साहस का परिचय देते हुए दुर्गम जंगल तटीय इलाकों में घुस कर नक्सलियों के मांद में पहुंच कर न सिर्फ मुठभेड़ किया. बल्कि चार शीर्ष नक्सलियों को मौत का घाट उतार दिया. साथ ही हथियार बरामद कर लिया. नक्सली शव को लेकर भागने के फिराक में थे पर कोबरा के जवानों ने नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें