डीजल मशीन की चपेट में किसान की मौत देवकुंड (औरंगाबाद). गोह थाना क्षेत्र के हथियारा गांव में खलिहान में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हथियारा निवासी धीरा प्रसाद आजाद अपने खलिहान मे डीजल इंजन सेट में पंखा लगा कर कुछ मजदूरों के साथ धान की ओसनी कर रहे थे. उसी दौरान उनकी लुंगी को हवा ने खींच लिया ,जिससे मशीन की चपेट मे आ गये. उनका पूरा शरीर का हिस्सा (मशीन में घुमने के कारण) फट गया, जिससे अधिक रक्त स्राव होने लगा. लोग आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाना चाहा, लेकिन जख्म इतना गंभीर था की स्थानीय चिकित्सकों ने भी इलाज करने की हिम्मत नहीं जुटी और वे औरंगाबाद जाने को कह दिया. परिजनों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गये, जहां के चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है.—————–पुंदौल के खलिहान में आग से धान जले देवकुंड (औरंगाबाद).गोह के पुंदौल गांव में एक खलिहान में आग लगने से धान जल कर राख हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह चौहान व दीपक उपाध्याय ने बताया की शनिवार को लगभग चार बजे बसंत पासवान के खलिहान मे एकाएक आग लग गयी, जिससे बसंत पासवान, दुखन पासवान, गिरजा साव व शत्रुध्न पासवान के धान के सैकड़ों बोझे जल कर राख हो गये. सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने दल बल के साथ पहुंच कर आग बुझाने में मदद की व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इधर ग्रामीणों ने डीजल पंपिंग सेट का सहारे से आग पर काबू पाना चाहा, पर आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आग धीरे -धीरे विकराल रूप ले लिया था. फायर ब्र्रिगेड के पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ितों के अनुसार चारों किसानों को मिलाकर 13 बीघे की धान खलिहान में था, जिसकी कीमत लाखों रूपये बताया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक आग कैसे लगी ये किसी को पता नहीं चल सका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीजल मशीन की चपेट में किसान की मौत
डीजल मशीन की चपेट में किसान की मौत देवकुंड (औरंगाबाद). गोह थाना क्षेत्र के हथियारा गांव में खलिहान में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हथियारा निवासी धीरा प्रसाद आजाद अपने खलिहान मे डीजल इंजन सेट में पंखा लगा कर कुछ मजदूरों के साथ धान की ओसनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement