लेवी के लिए मुखिया के भाई व पिता को नक्सलियों ने की पिटाई एमसीसी को सहयोग करने का मुखिया व रामनगर के लोगों पर लगाया आरोपनक्सलियों की धमक से मिसिर तेंदुआ के लोगों में दहशत नवीनगर,(औरंगाबाद).नक्सलियों द्वारा एक के बाद एक लगातार दिये जा रहे घटनाओं के अंजाम से नवीनगर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. साल के अंत में माली थाना क्षेत्र के बेलबिगहा व नववर्ष आरंभ होने के साथ टंडवा थाना क्षेत्र के मिसिर तेंदुआ टोले विशंभर बिगहा में नक्सलियों की धमक से लोगा सहमे हुए हैं. 25 से 30 की संख्या में रहे हथियारबंद वर्दीधारी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के दस्ते ने रविवार की रात मुखिया रामजी राम के घर हमला बोल उसके परिजनों की जम कर पिटाई की. हरिहर उरदाना पंचायत के मुखिया रामजी राम को खोजते हुए नक्सली उसके घर मिश्रिर तेंदुआ टोले विशंभर बिगहा गांव में पहुंचे थे. मुखिया ने बताया कि नक्सली पंचायत में हुए काम के अनुसार लेवी की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर घर को उड़ाने व जान मारने की धमकी दी है. रविवार की रात मुखिया के घर पहुंचे नक्सली ने गेट खोलवाने का काफी प्रयास किया और जब नहीं खुला तो घर के पीछे से दीवार फांद घर में घुस गये और गेट खोल कर घर में रहे सभी परिजनों को बाहर निकाल बंधक बना लिया. मुखिया के भाई रामदीप राम व पिता रामविलास राम की जम कर पिटाई की. नक्सली मुखिया को खोज रहे थे, लेकिन वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जिला मुख्यालय में रहने की वजह से घर पर नहीं मिले. पिता व भाई की पिटाई करने के बाद लेवी जल्द पहुंचाने तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. जाने के दौरान कहा कि हम सब जिला मुख्यालय औरंगाबाद में रह रहे मुखिया पर हमला करने में सक्षम हैं. इन सारी बातों की जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि नक्सली नारे लगाते उतर दिशा की ओर चले गये. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली दक्षिण दिशा की ओर से गांव में पहुंचे थे और जाने के दौरान रामनगर बाजार स्थित एमसीसी के एरिया कमांडर एनुल मियां के घर के समीप नारा लगाया और एलान करते हुए कहा कि मुखिया व रामनगर के लोग एमसीसी को लेवी देना तथा सहयोग करना छोड़ दे. अन्यथा इसका अंजाम बुरा होगा. पिटाई के कारण जख्मी मुखिया के भाई व वं पिता का इलाज औरंगाबाद में कराया गया. इस संबंध में टंडवा के थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मुखिया के घर 15-20 लोगों के पहुंचने व उसके भाई की पिटाई करने की सूचना मिली है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे नक्सलियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लेवी के लिए मुखिया के भाई व पिता को नक्सलियों ने की पिटाई
लेवी के लिए मुखिया के भाई व पिता को नक्सलियों ने की पिटाई एमसीसी को सहयोग करने का मुखिया व रामनगर के लोगों पर लगाया आरोपनक्सलियों की धमक से मिसिर तेंदुआ के लोगों में दहशत नवीनगर,(औरंगाबाद).नक्सलियों द्वारा एक के बाद एक लगातार दिये जा रहे घटनाओं के अंजाम से नवीनगर क्षेत्र के लोगों में दहशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement