रोज के जाम से कब मिलेगी निजात ? -लीड फोटो नंबर-7 -इस तरह लगता है जाम फ्लैग — समस्या. एसबीआइ के पास सड़क पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन अतिक्रमण व बैंक के पास पार्किंग नहीं होने से बनी लग रहा जामप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर मुख्य बाजार के मेन रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा के पास हर दिन जाम लगना नियति बन गयी है. इस जगह पर दिन में कई बार जाम लगता रहता है. कभी-कभी जाम के कारण पूरब में लखन मोड़ तक और पश्चिम में बाजार चौक तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जाम लगने के कारण बाजार में एसबीआइ की शाखा के पास जाम लगने के दो मुख्य रूप कारण हैं. पहला कारण-शहर में अतिक्रमण है. दुकानदारों द्वारा अपने सामान सड़क तक लगा दिये जाते हैं. फुटपाथी दुकानदार व ठेले-खोमचे वाले भी सड़क के किनारे ही अपनी दुकानदारी करते हैं. दूसरी समस्या-एसबीआइ की अपनी पार्किंग नहीं होना. वाहनों से पहुंचनेवाले ग्राहकों द्वारा अपने वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क के दोनों तरफ लगा दिये जाते हैं, जिससे सड़क संकरी दिखने लगती है. मात्र इतनी ही चौड़ाई ही बच पाती है कि बामुश्किल एक वाहन ही पार कर सके. जैसे ही एकसाथ दो चारपहिया वाहन आमने-सामने एसबीआइ के पास पहुंचते हैं, तो जाम लग जाता है.क्या है समाधानएसबीआइ के पास जाम की समस्या से निजात पाने के लिए दोपहिया वाहनों को सड़क के किनारे सही तरीके से लगाया जाना जरूरी है. बाजार में जहां-तहां वाहन लगाये जाने की प्रवृत्ति में सुधार लाना होगा. वनवे ट्रैफिक व नो इंट्री का कड़ाई से पालन कराना होगा. जाम से निजात दिलाने की जररूतदाउदनगर बाजार में जाम की समस्या हमेशा रहती है. इस समस्या को खत्म करना होगा.धीरज कुमार गुप्ता,व्यवसायीजाम में फंसे वाहनों के कारण सड़ि पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. धीरज पाठक, छात्र जाम के कारण कई जरूरीह कार्यों में देरी हो जाती है. जाम से निजात दिलाने की जरूरत है. प्रवीण कुमार,भखरूआअतिक्रमण के खिलाफ अगले महीने से कार्रवाईसड़क का अतिक्रमण करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है. इसकी शुरुआत अगले महीने से होगी. विपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत दाउदनगर
Advertisement
रोज के जाम से कब मिलेगी निजात ? -लीड
रोज के जाम से कब मिलेगी निजात ? -लीड फोटो नंबर-7 -इस तरह लगता है जाम फ्लैग — समस्या. एसबीआइ के पास सड़क पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन अतिक्रमण व बैंक के पास पार्किंग नहीं होने से बनी लग रहा जामप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर मुख्य बाजार के मेन रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement