10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को बैंक योजनाओं की दी जानकारी

ग्राहकों को बैंक योजनाओं की दी जानकारी ओबरा स्टेट बैंक में ग्राहकों व किसानों के साथ बैंक अधिकारियों ने की बैठक फोटो नंबर-2, परिचय- बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधक मनीष वर्ष व अन्यओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में बुधवार को प्रबंधक मनीष वर्मा की अध्यक्षता में ग्राहकों व किसानों की एक बैठक […]

ग्राहकों को बैंक योजनाओं की दी जानकारी ओबरा स्टेट बैंक में ग्राहकों व किसानों के साथ बैंक अधिकारियों ने की बैठक फोटो नंबर-2, परिचय- बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधक मनीष वर्ष व अन्यओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में बुधवार को प्रबंधक मनीष वर्मा की अध्यक्षता में ग्राहकों व किसानों की एक बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी गयी . प्रबंधक ने कहा कि ग्राहक ग्रीन कार्ड से जुड़े तथा इसका लाभ उठाये. उन्होंने शिक्षा ऋण, स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो लोग समय पर ऋण जमा करेंगे उसे बैंक ऋण देने के लिए तत्पर रहेगी. सहायक प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि जब बैंक ऋण मुहैया कराती है तो ऐसे स्थिति में ग्राहकों का दायित्व बनता है कि समय पर ऋण जमा करे. इस मौके पर ग्राहक विजय शर्मा, सुनील कुमार, अशोक शर्मा ने बैंक में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध कराने की मांग प्रबंधक से की. प्रबंधक ने बताया कि बैंक कर्मचारी के लिये वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. ग्राहक को किसी तरह की कोई कठिनाइयां नहीं होगी. इस मौके पर मिथिलेश सिंह, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, अंबुज शर्मा, संतोष पांडेय, रवींद्र सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें