पशु क्रूरता बरदाश्त नहीं : डीएम (फोटो नंबर-18)कैप्शन- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर) पशु क्रूरता निवारण समिति की एक बैठक जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों व समाजसेवियों के साथ की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जहां भी पशु मेला लगता है वहां पर पशु क्रूरता से संबंधित नियम कानून की जानकारी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को दें. साथ ही इससे संबंधित प्रचार-प्रसार करें. किसी भी सूरत में पशु क्रूरता बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो लोग पशुओं को वाहन में जबरदस्ती लाद कर ले जाते हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई थानाध्यक्ष अपने स्तर से करेंगे. पशुपालक व अन्य लोग अगर दूध देने वाली पशुओं को सूई देकर दूध बढ़ाने का प्रयास करते हैं तो उनपर भी कार्रवाई की जायेगी. जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने, एक साल का मास्टर प्लान तैयार करने सहित अन्य निर्णय बैठक में लिया गया. अजीत सिंह को समिति के कोषाध्यक्ष बनाया गया व कार्यकारणी सदस्यों में शामिल लोगों को फिर से पुनर्गठन किया गया.
Advertisement
पशु क्रूरता बरदाश्त नहीं : डीएम
पशु क्रूरता बरदाश्त नहीं : डीएम (फोटो नंबर-18)कैप्शन- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर) पशु क्रूरता निवारण समिति की एक बैठक जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों व समाजसेवियों के साथ की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जहां भी पशु मेला लगता है वहां पर पशु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement