विकास से दूर है डिंडिर पंचायतहसपुरा (औरंगाबाद). अनुसूचित जाति की आबादी वाली डिंडिर पंचायत सिंचाई व विकास की कई योजनाओं से वंचित है. पंचायत के अंदर डिंडिर, बघोई, बंधवा, दिलवारपुर, निलकोठी, गांधी नगर व गंगापुर समेत कई छोटो-छोटे टोले हैं. ग्रामीणों में पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार, आत्मा अध्यक्ष बबन सिंह, किसान जनार्दन सिंह, सनातन शर्मा व केशव सिंह बताते हैं कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर की उड़ाही हो रही थी. किसानों में प्रसन्नता थी कि अब खेतों तक पानी पहुंच जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नहर उड़ाही खानापूर्ति की शिकार बन कर रह गयी. डिंडिर पंचायत के किसान अब पूरी तरह भगवान भरोसे हैं.बारिश समय पर नहीं होने से गेहूं की फसल पूरी तरह नहीं लगायी जा सकी. किसान बताते हैं कि खेतों में नमी नहीं रहने से आधे से अधिक जमीन परती पड़ी है. डीजल पंप चला कर गेहूं की बुआई की गयी. अन्य विकास कार्य में भी पंचायत का कमोबेश वही हाल है. दर्जनों योजनाएं आज भी अधूरी पड़ी हैं.
Advertisement
विकास से दूर है डिंडिर पंचायत
विकास से दूर है डिंडिर पंचायतहसपुरा (औरंगाबाद). अनुसूचित जाति की आबादी वाली डिंडिर पंचायत सिंचाई व विकास की कई योजनाओं से वंचित है. पंचायत के अंदर डिंडिर, बघोई, बंधवा, दिलवारपुर, निलकोठी, गांधी नगर व गंगापुर समेत कई छोटो-छोटे टोले हैं. ग्रामीणों में पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार, आत्मा अध्यक्ष बबन सिंह, किसान जनार्दन सिंह, सनातन शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement