देवकुंड (औरंगाबाद) : हसपुरा के डिंडिर गांव में गरुड़ के बच्चे को देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्ना शर्मा, सुनील शर्मा व सतीश शर्मा तीनों भाई मिल कर गो की सेवा करते आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले उनकी गाय ने एक बछिया को जना, जो बच्चे से ही दूध दे रही है. इसे कामधेनु का प्रारूप माना गया. इसके अलावा अपने मुख से गो लोचन उगल रही है. कुछ दिन बाद उनके यहां गरुड़ ने तीन बच्चे को जना. अगर बुजुर्गो की माने, तो किसी के घर में कामधेनु का आगमन, गो लोचन व गरुड़ का जन्म लेना दैवीय शक्ति का परिचायक है.
गरुड़ के तीन बच्चों के जनने की खबर जैसे ही प्रभात खबर में छपी हसपुरा, बाला बिगहा, बघोई, दिलावरपुर, टन्नकुपी, शाहपुर, रत्नपुर, डुमरा, जमाल बिगहा, मेरीगंज सहित दर्जनों गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से 12 गायों की सेवा कर रहा हूं, लेकिन सरकार की तरफ से आज तक कोई अनुदान राशि नहीं दी गयी है.