27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस फोटो नंबर-17, परिचय- जुलूस के संबोधित करते मुफ्ती सैयद शाह असगर इमाम कादरीऔरंगाबाद,ग्रामीण.पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसलम के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय इस्लामिक संस्था दारूल उलुम फैजाने सैयदना से विशाल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व मुफ्ती सैयद शाह असगर इमाम कादरी ने किया. फैजाने सैयदना के […]

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस फोटो नंबर-17, परिचय- जुलूस के संबोधित करते मुफ्ती सैयद शाह असगर इमाम कादरीऔरंगाबाद,ग्रामीण.पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसलम के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय इस्लामिक संस्था दारूल उलुम फैजाने सैयदना से विशाल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व मुफ्ती सैयद शाह असगर इमाम कादरी ने किया. फैजाने सैयदना के तमाम शिक्षक,छात्र व शहर के लोग शामिल हुए. जुलूस टिकरी मोड़, अली नगर, पठान टोली, कुरैशी मुहल्ला होते हुए जामा मसिजद पहुंचा. फिर जुलूस रमेश चौक, मदरसा रोड, क्लब रोड होते हुए पुन: फैजाने सैयदना वापस पहुंचा. इस मौके पर फैजाने सैयदना के प्रिसिंपल मुफ्ती अफसर रजा कादरी, मौलाना अब्दुल कुदूस, सचिव खान इमरोज, मौलाना हसन, सफी अख्तर, शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां, जया खां, बबन जर्राह, सैयद फैज, जफर इमाम, टीका खां आदि शामिल थे. इधर, दारूल उलुम फैजाने हाफिजे मिल्लत अली नगर से शाहजादऐ अजीजे मिल्लत हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद नइमुद्दीन अजीजी साहेब की अध्यक्षता में जुलूस निकाला गया. साथ में मौलाना मंसूर आलम, कारी मोस्ताक साहेब के साथ संस्था के सचिव मोहम्मद फारूख, डाॅ एजाज, हाजी नेसार, कलीम अंसारी, शमशेर खां, मोहम्मद इरफान अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें